इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बढाने में आपकी मदद करेंगे ये टिप्स
इन दिनों बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की धूम मची हुई है। यह न सिर्फ पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से आपको चिंता मुक्त करता है बल्कि पर्यावरण के प्रति भी कम नुकसानदायक होता है। हालांकि, ऑन रोड इन स्कूटरों से मिलने वाली कम रेंज की वजह से बहुत से लोग इसे अपनाने से पीछे हटते हैं। पर क्या आपको पता है कि कुछ आसान से टिप्स को फॉलो कर के इन स्कूटरों की रेंज बढ़ाई जा सकती है।
ये कारक करते हैं रेंज को प्रभावित
भारत में 80 से लेकर 236 किलोमीटर तक की रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं। लेकिन ये रेंज ARAI टेस्ट ट्रैक पर आदर्श स्थिति पर दी जाती है, जिसमें गाड़ी चलाते समय कोई एयर टरबूलेंस नहीं होता और न ही जाम की स्थिति होती है। वहीं, सड़कों पर यह काफी कम हो जाती है। इसकी मुख्य वजह ऑफ-रोड राइडिंग, बैटरी पैक की पावर, वेट लोड, टायर प्रेशर, स्पीड लिमिट जैसी चीजें हैं।
इस तरह बढ़ा सकते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज
रेंज बढ़ाने में टायर प्रेशर का बहुत बड़ा रोल है। टायर जितना कम फुलाया जाएगा, उतना अधिक प्रतिरोध उत्पन्न होगा। परिणामस्वरूप, बैटरी को ज्यादा पावर की जरूरत होगी। इसलिए टायर प्रेशर को अधिकतम तक बढ़ाने पर विचार करें। अगर बैटरी पुरानी हो चुकी है तो इसे बदल लें। कोशिश करें कि ज्यादा पावर की बैटरी का इस्तेमाल किया जाए। टाइट ब्रेक्स को भी बदलें, क्योंकि ब्रेक से अतिरिक्त प्रतिरोध को दूर करने के लिए बैटरी को अधिक मेहनत करनी पड़ती।
बिना किसी बदलाव के कैसे बढ़ाएं रेंज?
इलेक्ट्रिक स्कूटरों में बिना किसी पार्ट के बदलाव के भी रेंज को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए जब भी स्कूटर स्टॉप की स्थिति में आए इसे टर्न ऑफ कर दें क्योंकि स्कूटर के नहीं चलने पर भी इसके इलेक्ट्रिक फीचर्स बैटरी से पावर लेते रहते हैं। कोशिश करें कि बहुत अधिक या अचानक से एक्सीलेरेट न करें। इसके अलावा टॉप स्पीड पर न चलकर औसत गति से चलें क्योंकि तेज राइडिंग करने पर अधिक बिजली की खपत होती है।
ये भारत में मिलने वाले कुछ लंबी रेंज वाले स्कूटर
अगर आप लंबी रेंज वाले स्कूटर की तलाश में हैं तो भारत में कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं। सिंपल वन स्कूटर 236 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देने का दावा करता है, जबकि इको मोड में यह 203 किलोमीटर तक का रेंज दे सकता है। वहीं, ओला S1 की रेंज 181 किलोमीटर है। इस लिस्ट में ओकिनावा i-प्रेज का नाम भी आता है, जो 139 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसके अलावा कोमाकी, हीरो स्कूटर जैसे नाम भी आते हैं।