टेस्टिंग के दौरान दिखी टोयोटा यारिस हैचबैक, जल्द हो सकती है लॉन्च
टोयोटा की नई यारिस हैचबैक कार जल्द भारत में आ सकती है। इसे हाल में भारत में टेस्टिंग करते देखा गया है। आपको बता दें कि टोयोटा भारत में यारिस सेडान कार को बंद कर चुकी है और अब इसके हैचबैक मॉडल को देखा गया है। टोयोटा यारिस हैचबैक पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है और भारत में ग्लैंजा के बाद यह कंपनी की दूसरी हैचबैक कार होगी। आइए जानते हैं इसके बारे में।
कैसा है कार का लुक?
टेस्टिंग के दौरान टोयोटा यारिस हैचबैक बिना किसी कैमोफ्लेज के थी, जिससे इसके डिजाइन को साफ देखा जा सकता था। इसमें तराशा हुआ बोनट, स्लीक हेडलाइट्स से घिरा हुआ ग्रिल और हेडलाइट्स के ऊपर DRL दिखाई पड़ता है। पीछे की तरफ इसमें एल-आकार की टेललाइट्स और टेलगेट में क्लस्टर दिए गए हैं। वहीं, कार में शार्क फिन एंटीना और रियर वाइपर जैसे फीचर्स दिखाई पड़ते हैं। इसके अलावा टेस्टिंग मॉडल स्टील व्हील्स में दिखाई देता है।
ब्लैक केबिन थीम रखा गया है यारिस में
यारिस हैचबैक के टेस्टिंग मॉडल के इंटीरियर में ब्लैक केबिन थीम देखने को मिलती है। साथ ही कार में लेयर्ड डैशबोर्ड, फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टिविटी के लिए ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, बॉडी-हगिंग सीटें दी गई हैं। कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप आदि देखे जा सकते हैं। कार के केबिन को पहले बिकने वाले यारिस मॉडल से बिल्कुल अलग डिजाइन किया गया है।
तीन इंजन विकल्पों में आ सकती है यारिस हैचबैक
ग्लोबल लेवल पर बेची जाने वाली टोयोटा यारिस हैचबैक GA-B प्लेटफॉर्म पर आधारित है और उम्मीद है कि भारत में इसके समान यूनिट को लाया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में टोयोटा यारिस हैचबैक को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर, एक 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन हैं। ट्रांसमिशन विकल्पों में कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स दिए गए हैं।
कीमत और उपलब्धता
फिलहाल टोयोटा यारिस हैचबैक कार भारत में किस कीमत पर आएगी इसके लिए इसके लॉन्च होने का इंतजार करना होगा। टोयोटा यारिस हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रोज और हुंडई i20 के साथ मुकाबला करेगी।