टाटा पंच की कीमत आई सामने, जल्द लॉन्च होगी कार
क्या है खबर?
लंबे समय से इंतजार की जा रही टाटा पंच की कीमत इसके लॉन्च से ठीक पहले सामने आ गई है।
कारवाले के मुताबिक टाटा पंच की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होगी।
आपको बता दें कि इसी महीने टाटा ने अपनी इस नई SUV को चार ट्रिम्स- प्योर, एडवेंचर, अकांप्लिश्ड और क्रिएटिव के साथ पेश किया था और इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग के लिए आपको 21,000 रुपये की टोकन मनी जमा करनी होगी।
आइये जानते हैं इसके बारे में।
एक्सटिरीयर
पंच में हैं 16 इंच के अलॉय व्हील्स
डिजाइन की बात करें तो टाटा पंच को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें आकर्षक बंपर और एक डुअल-टोन पेंटवर्क के साथ सात कलर ऑप्शन मिलता है।
इसके अलावा इसमें टाटा ब्रांड की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, रूफ रेल्स, ORVM, ब्लैक क्लैडिंग और 16-इंच अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं।
गाड़ी के पीछे की तरफ Y-शेप लाइटिंग पैटर्न के साथ रैप-अराउंड टेललाइट्स, विंडो वाइपर और स्कल्प्टेड टेलगेट को जोड़ा गया है।
इंटीरियर
ब्लैक एंड व्हाइट डैशबोर्ड के साथ मिलेंगे कई फीचर्स
टाटा पंच में डुअल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन दिया गया है।
दूसरी तरफ कनेक्टिविटी फीचर्स के रूप में इसमें एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, और iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ एक हरमन-सोर्स 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी है।
यात्री सुरक्षा के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, ABS के साथ EBD और पार्किंग सेंसर को शामिल किया गया है।
जानकारी
मिलेगा 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन
टाटा पंच में BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 85hp की पावर और 3,300rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटर को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कीमत
सात कलर ऑप्शन के साथ आएगी टाटा पंच
जानकारी के मुताबिक टाटा पंच की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये होंगी।
ग्राहक इस कार के ऑर्कस व्हाइट, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, एटॉमिक ऑरेंज, मेटियोर ब्रॉन्ज, टॉरनेडो ब्लू और केलिप्सो रेड सहित सात रंग विकल्पों में भी चुन सकेंगे।
इसके अलावा एक ब्लैक या व्हाइट रुफ का विकल्प भी होगा। हालांकि, सही जानकारी के लिए इसके लॉन्चिंग तक इंतजार करना होगा।
इसकी लॉन्चिंग 20 अक्टूबर को है और यह भारत में महिंद्रा KUV100 NXT और मारुति इग्निस से मुकाबला करेगी।