मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई अर्टिगा, महिंद्रा मराजो को देगी टक्कर
नई मारुति सुजुकी अर्टिगा भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत Rs. 7.44 लाख रखी गई है। दूसरी जनरेशन अर्टिगा बोल्ड डिजाइन, नए स्टाइलिंग फीचर्स के साथ आई है। बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा मराजो से होगा। कंपनी ने इसे Heartect प्लेटफॉर्म पर बनाया है। कंपनी इससे पहले इस प्लेटफॉर्म पर स्विफ्ट और डिजायर बना चुकी है। नई अर्टिगा की बुकिंग शुरू हो चुकी है। Rs. 11,000 देकर इसकी बुकिंग की जा सकती है।
पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में होगी उपलब्ध
नई अर्टिगा पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट में लॉन्च की गई है। इसमें 1.3 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। पेट्रोल इंजन 104 bhp की पावर और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन की बात करें तो यह 89 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वंही डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
पहले से ज्यादा बड़ी है नई अर्टिगा
नई अर्टिगा पुराने मॉडल से ज्यादा बड़ी, हल्की और स्पेसियस है। नई अर्टिगा पुराने मॉडल से 99 mm लंबी, 40 mm चौड़ी और 5 mm ऊंची की गई है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 18 cm कम हुआ है, लेकिन व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 15 इंच अलॉय व्हील और टॉप-एंड मॉडल में 16 इंच अलॉय व्हील लगे हैं। इसमें डुअल एयरबैग्स, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट और ABS के साथ EBD दिए गए हैं।
इंटीरियर और एक्सटीरियर
इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें बड़ी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करती है। इसमें टू-टोन इंटीरियर फिनिश, डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर वूडन इंसर्ट दिए गए हैं । इसके अलावा इसमें रूफ-माउंटेड एसी वेंट्स, चार्जिंग पोर्ट्स, पार्किंग कैमरा और की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई अर्टिगा पर्ल मैटालिक औबर्न रेड (न्यू), मेटल मैग्मा ग्रे, पर्ल मैटालिक, ऑक्सफोर्ड ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैटालिक सिल्की सिल्वर में उतारी गई है।
कंपनी ने उतारे हैं 10 वेरिएंट
नई अर्टिगा के 10 वेरिएंट उतारे गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो LXI, VXI, ZXI, ZXI+L को उतारा गया है। इनकी कीमतें क्रमशः Rs. 7.44 लाख, Rs. 8.16 लाख, Rs. 8.99 लाख और Rs. 9.50 लाख है। पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में VXI AT और ZXI ATL वेरिएंट उतारा है, जिनकी कीमत क्रमशः Rs. 9.18 लाख और Rs. 9.98 लाख है। डीजल इंजन वाले वेरिएंट की कीमत Rs. 8.84 लाख से शुरू होकर Rs. 10.50 लाख तक जाती है।