भारत में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आई टोयोटा की अपकमिंग SUV RAV4
जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा की अपकमिंग SUV को हाल ही में भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग में इस्तोमाल किए गए मॉडल पर किसी भी तरह का कवर नहीं डाला गया था, जिस कारण इसके डिजाइन और लुक के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। इस पर टेम्परेरी नंबर प्लेट लगी हुई थी। भारत में यह SUV दिवाली तक दस्तक दे सकती है। हालांकि, अभी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है।
TNGA प्लटेफॉर्म पर आधारित है कार
2021 टोयोटा RAV4, टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TNGA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें बेहद आकर्षक लुक दिया गया है। इसमें मस्कुलर बोनट के साथ-साथ ब्लैक आउट मल्टी स्लेट ग्रिल, एक बड़ा एयर डेम और स्वेप्ट बैक LED हेडलैम्प्स लगाई हैं। इसके अलावा यह SUV ब्लैक आउट बी पिलर्स, इंडिकेटर माउंटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (OVRMs) और एलॉय व्हील लगे हैं। साथ ही यह रैप अराउंड टेललाइट्स, विंडो वाइपर और डुअल एग्जॉस्ट से लैस है।
कैसा होगा केबिन?
टोयोटा की अपकमिंग SUV RAV4 में एक बड़ा केबिन देखने को मिलेगा, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, एम्बियंट लाइटिंग, कीलेस एंट्री, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एक्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील लगा मिलेगा। इतना ही नहीं, इसके केबिन में ब्लैक डैशबोर्ड और नवीनतम कनेक्टिविटी सुविधाओं जैसे एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला सिल्वर कलर का 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया जाएगा।
कार में मिलेगा दमदार इंजन
एक्सटीरियर और इंटीरियर के अलावा इस कार में दमदार इंजन भी देखने को मिलेगा। टोयोटा RAV4 में 2.5 लीटर का नेचुरल एस्परेटेड इंजन दिया जाएगा, जो 222bhp की अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा। यह इंजन कितना टॉर्क देगा, इसकी जानकारी अभी नहीं है। इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर फॉर व्हील ड्रीइव (4WD) फीचर को सपोर्ट करेगी।
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने इसे डिजाइन करते समय यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ अन्य एयरबैग्स लगे मिलेंगे। इसके साथ ही यह EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट आदि सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी। इसकी सटीक कीमत की जानकारी तो लॉन्चिंग के समय ही होगी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और इसमें दिए गए फीचर्स के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये है।