बिना खरीदे भी फॉक्सवैगन टाइगुन होगी आपकी, कंपनी ने शुरू किया नया सब्स्क्रिप्शन प्लान
फॉक्सवैगन ग्राहकों की सहूलियत के लिए टाइगुन के डायनेमिक लाइन और GT प्लस वेरिएंट के लिए सब्सक्रिप्शन-बेस्ड कार ओनरशिप प्लान लेकर आई है। इसकी खास बात यह है कि ग्राहक टाइगुन की डाउन पेमेंट, इंश्योरेंस और दूसरे चार्जेस दिए बिना हर महीने सिर्फ किराया देकर इसे घर ला सकेंगे। यह सर्विस मेट्रो शहरों में 30 फॉक्सवैगन आउटलेट्स पर उपलब्ध होगी और नया सब्सक्रिप्शन प्लान ORIX कंपनी के साथ साझेदारी के तहत दिया जाएगा।
कैसे काम करता है ये प्लान?
इस प्लान को लेने के लिए ग्राहक को 24, 36 या 48 महीनों के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा, जिसमें मासिक किराया 28,000 रुपये देकर आप उस अवधि के लिए टाइगुन के मालिक बन सकते हैं। इसके अतिरिक्त ग्राहक को कोई शुल्क नहीं देने होंगे, जिसका मतलब यह हुआ कि ग्राहकों को गाड़ी की मरम्मत, RTO चार्ज, रजिस्ट्रेशन फीस, रोड टैक्स आदि के लिए अलग से भुगतान नहीं करना होगा। उसे सिर्फ मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा।
व्हाइट नंबर प्लेट के साथ इन शहरों में उपलब्ध है प्लान
ओनरशिप सब्सक्रिप्शन प्लान के पहले चरण में सात शहरों- दिल्ली NCR, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई और हैदराबाद में 30 डीलरशिप में यह प्लान दिया जा रहा है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल GT ट्रिम को छोड़कर टाइगुन के सभी वेरिएंट्स एक सफेद नंबर प्लेट के साथ सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होंगे। इतना ही नहीं, सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत ग्राहक कार के सब्सक्रिप्शन टाइम को बढ़ा या समय पूरा होने से पहले इसे वापस भी कर सकते हैं।
कार में 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है शानदार
फॉक्सवैगन टाइगुन को MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें डिजाइन के लिए ट्विन-स्लैट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर वेंट, सिल्वर स्किड प्लेट्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, C-शेप हाउसिंग के साथ एक आकर्षक बंपर और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार के केबिन में 20.32cm वर्चुअल कॉकपिट और 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो कार में एक प्रीमियम फील कराता है। एक्स्ट्रा फीचर्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग और C-टाइप चार्जिंग पोर्ट को शामिल किया गया है।
टाइगुन में हैं दो इंजन विकल्प
भारत में फॉक्सवैगन टाइगुन को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। कार में पहला 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 113bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 147bhp और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्प के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है।
ये है इसकी कीमत
फॉक्सवैगन टाइगुन को भारत में 10.50 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, जो 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की रेंज तक जाती है। टाइगुन की भारतीय बाजार में स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, आगामी MG एस्टर को टक्कर है।