भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी मारुति की नई ऑल्टो, सामने आए नए फीचर्स
मारुति सुजुकी की अगली पीढ़ी की ऑल्टो हैचबैक अपनी लॉन्चिंग के एक कदम और करीब पहुंच गई है। इसे भारत में लगातार टेस्टिंग करते देखा जा रहा है, जिससे एक के बाद एक इसके लुक्स और फीचर्स के बारे में नई जानकारियां मिल रही हैं। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की इस हैचबैक को 2022 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। तो आइये जानते हैं कि अगली पीढ़ी की ऑल्टो कार में क्या नया देखने को मिला है।
मौजूदा मॉडल के सामन होगा सिल्हूट
टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि इस नए एंट्री लेवल मॉडल का सिल्हूट मौजूदा मॉडल के समान होगा। इसके अलावा यह मारुति के बाकी हैचबैक कि तुलना में ज्यादा बड़े आकार की भी होगी। स्पाई पिक्चर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इसे क्रॉसओवर लुक दिया है। वहीं, ऑल्टो में एक स्कल्प्टेड बोनट, एक मिनिमलिस्ट ब्लैक ग्रिल, नए वेंट के साथ एक बड़ा एयर डैम होने की संभावना है।
7 इंच की टचस्क्रीन मिलेगी ऑल्टो में
अंदर से यह काफी बड़ी और ज्यादा केबिन स्पेस वाली हैचबैक कार होगी, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एक पावर स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो होंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमेन डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम स्टैंडर्ड के तौर पर आ सकते हैं।
इंजन में मिलेगा दो ट्यून का विकल्प
इंजन की बात करें तो अगली पीढ़ी की ऑल्टो में 0.8 लीटर का 660cc नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो दो ट्यून में उपलब्ध होगा। इसका पहला ट्यून 47.34hp की पावर और 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा ट्यून 40.43hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स भी दिए जाने की उम्मीद है। ऑल्टो 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी आ सकती है।
ये हो सकती है नई ऑल्टो की कीमत
अनुमान लगाया जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत 3.5 लाख रुपये के आसपास होगी। जबकि, AMT वर्जन 4.5 लाख रुपये महंगा हो सकता है। लॉन्च होने के बाद नई ऑल्टो डैटसन रेडी-गो और रेनो क्विड से मुकाबला करेगी।