भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी जोन्टेस 310X, अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद
चीनी बाइक निर्माता कंपनी जोन्टेस अगले साल भारत में अपनी 310X मोटरबाइक को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस बाइक को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे बाइक के डिजाइन का पता चलता है। बाइक को आकर्षक डिजाइन के साथ बनाया गया है और इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ दो USB चार्जर उपलब्ध है। इस बाइक में 312cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। आइये जानें बाइक के अन्य फीचर्स के बारे में।
कैसा होगा बाइक का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो जोन्टेस 310X में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, पिलियन ग्रैब रेल, ट्विन-टिप एग्जॉस्ट सिस्टम, हाई-सेट हैंडलबार और इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दिए गए हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो USB चार्जर, ऑल-LED लाइटिंग और टारमैक-ओरिएंटेड टायरों के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस बाइक का वजन लगभग 149 किलोग्राम है और इसकी सीट की ऊंचाई लगभग 795mm है।
मिलेगा 312cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन
जोन्टेस 310X स्पोर्ट्स टूरर में 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ 312cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 33.5hp की पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन की अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आयी हैं।
बाइक में मिलेंगे दो राइडिंग मोड्स
रिपोर्ट्स की मानें तो बाइक में कुछ खास फीचर्स मिलने की उम्मीद है। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जोन्टेस 310X के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में टायर प्रेशर मॉनिटर भी मिलेगा और साथ ही यह बाइक दो राइडिंग मोड्स- इकॉनमी और स्पोर्ट के साथ आएगी। टूरिंग बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
जोन्टेस 310X को मोटो रॉयल समूह द्वारा भारत में लॉन्च किया जायेगा। इस बाइक को अगले साल लॉन्च किया जायेगा और इसकी कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।