होंडा की सभी कारों में मिलेगा नया एंटी-वायरस एयर प्यूरीफायर, जाने क्या है यह खास
होंडा कार्स इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और एडवांस केबिन एयर फिल्टर पेश किया है जो हवा में मौजूद वायरल तत्वों को कैप्चर कर कार के केबिन की हवा को शुद्ध करता है। खास बात यह है कि इसे होंडा की सभी कारों में फिट किया जा सकता है और यह होंडा के ऑथोराइज्ड डीलरशिप पर मिलेगा। आइये जानते हैं कि इस नये केबिन एयर प्यूरीफायर के क्या फीचर्स हैं और यह किस तरह से काम करेगा।
इस प्यूरीफायर की क्या खासियत है?
इस एडवांस एयर प्यूरीफायर को चार लेयर फिल्टर सिस्टम से बनाया गया है, जो कार निर्माता द्वारा पहले पेश किये गए पोलेन फिल्टर का एडवांस रूप है। इसकी खासियत है कि यह केबिन के अंदर से हानिकारक जर्म्स, पर्यावरणीय गैसों के साथ-साथ अकार्बनिक और जैविक कणों को भी कम कर सकता है। होंडा ने इसे फ्रायडेनबर्ग नामक कंपनी के सहयोग से बनाया है और इसे होंडा के स्पेयर पार्ट के रूप में बेचा जाएगा।
कैसे काम करेगा यह प्यूरीफायर?
होंडा के नये एयर प्यूरीफायर के पहले दो माइक्रोफाइबर लेयर केबिन में मौजूद हानिकारक जर्म्स, धूल और बहुत ही छोटे कणों को रोकते हैं। इसका तीसरा लेयर ऐक्टिवेटेड कार्बन से बना है जो एसिड गैसों और PM2.5 जैसे प्रदूषकों को रोकता है। कोरोना को ध्यान में रखते हुए इसके आखिरी लेयर को एंटी वायरस फिल्टर की तरह बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाकी एयर प्यूरीफायर की तुलना में वायरस से ज्यादा सुरक्षा मुहैया कराता है।
कितनी क्षमता तक हटा सकता प्रदूषण?
यह केबिन एयर फिल्टर 5μm (माइक्रोमीटर) से भी छोटे वायरल जर्म्स को रोक सकता है। इतना ही नहीं, इसका दूसरा लेयर 100 प्रतिशत तक प्रदूषण को रोक सकता है। कंपनी के मुताबिक यह होंडा द्वारा लाए गए एंटी-एलर्जेन और एंटीवायरस केबिन एयर-फिल्टर का एक अच्छा उदाहरण है जो ड्राइवर और पैसेंजर के स्वास्थ्य और सुरक्षा में सुधार करता है। कंपनी को उम्मीद है कि इस तरह के सेफ्टी सोल्यूशन से भविष्य में इस तरह के प्रोडक्ट की मांग बढ़ेगी।
अपनी गाड़ियों पर छूट भी दे रही होंडा
नए केबिन एयर फिल्टर कप पेश करने के अलावा होंडा अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर 53,500 तक के दिवाली ऑफर दे रही है। इसमें अमेज, जैज, WRV-V और सिटी जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इसमें होंडा अमेज पर 50,000 रुपये तक के बेनिफिट्स हैं। वहीं, होंडा जैज पर 46,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ और होंडा के चौथी और पांचवीं जनरेशन की सिटी मॉडल कार को 53,500 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।