
अगले साल जनवरी में आएगी स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट, इन फीचर्स से होगी लैस
क्या है खबर?
स्कोडा ऑटो इंडिया साल 2022 की शुरुआत में भारत में अपनी कोडियाक SUV के फेसलिफ्टेड मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
स्कोडा इंडिया के निदेशक ज़ैक हॉलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कार को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जायेगा।
कंपनी ने इस वाहन को इसी साल जून में पेश किया था।
बटरफ्लाई ग्रिल के साथ इस SUV में कई फीचर्स से लैस केबिन और 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा।
डिजाइन
कैसा है स्कोडा कोडियाक का डिजाइन?
कार के डिजाइन की बात करें तो स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट में स्कल्प्टेड बोनट के साथ वर्टिकल स्लेट बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और स्लीक हेडलैम्प्स दिए जा सकते हैं।
कार के किनारों पर रूफ रेल्स, बॉडी-कलर्ड ORVMs और नए अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।
वहीं, कार के पिछले हिस्से को आकर्षक बनाने के लिए स्कोडा ने इस कार में एक शार्क फिन एंटीना, एक रूफ-माउंटेड स्पॉयलर और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स उपलब्ध हैं।
इंजन
2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ आएगी कार
स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 187hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि कार के बेस RS वेरिएंट में 2.0 TSI पेट्रोल इंजन लगाया गया है।
एंट्री-लेवल में 1.5-लीटर TSI इंजन मिलेगा जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इसके अलावा कार के अन्य सभी वेरिएंट को 7-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
केबिन
इन फीचर्स से लैस होगा कार का केबिन
फेसलिफ्टेड स्कोडा कोडियाक में आगे की सीटों में वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ एक विशाल केबिन, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक 3-स्पोक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
कार में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नवीनतम कनेक्टिविटी ऑप्शन सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी उपलब्ध है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए वाहन में नौ एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और EBD के साथ ABS दिए गए हैं।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
भारत में फेसलिफ़्टेड स्कोडा कोडियाक की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता जानकारी लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी कीमत करीब 33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।