दो इंजन ऑप्शन्स के साथ भारत में लॉन्च हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट, जानिये कीमत
टोयोटा ने अपनी लोकप्रिय कार फॉर्च्यूनर के 2021 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को आज भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने पहले ही इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी थी। नवंबर में इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी गई थी। टोयोटा फॉर्च्यूनर को भारत में काफी पसंद किया जाता है और अब इसे अपडेट कर लॉन्च करने से इसकी बिक्री में इजाफा देखने को मिल सकता है। आइये, फीचर्स जानें।
कई लाइटिंग फीचर्स से है लैस
टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का व्हीलबेस 2750mm का है। साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर्स और रेडियल भी लगे हुए हैं। 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर में नया बोनट और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। कार में ब्लैक आउट बी पिलर्स, इंडिकेटर माउंटेड ORVM के साथ-साथ 18 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। वहीं, इसके टॉप मॉॉडल में 20 इंच के व्हील लगाए गए हैं।
केबिन में दिया गया अधिक स्पेस
2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर में ज्यादा स्पेस वाला एक बड़ा केबिन दिया गया है। इसमें एडजस्टेबल सीटें, नौ स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम और एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ ही कार में एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के लिए 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी लगाया गया है। इसमें सात लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
कार में दिए गए दो इंजन ऑप्शन्स
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया है, जो 201bhp की पावर और 500nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन 164bhp की पावर और 245nm का टॉर्क जनरेट करता है। जानकारी के लिए बता दें कि इसके इंजन के साथ यह छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
सुरक्षा के लिए दिए गए कई एयरबैग्स
टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर टोयोटा ने अपनी इस नई कार में फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी दिए हैं। इतना ही नहीं इसमें सुरक्षा के लिए एक 360 डिग्री व्यू कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बता दें कि इसे ASEAN NCAP में पूरे पांच स्टार मिले हैं।
क्या है कीमत?
भारत में नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को कंपनी ने 29.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही इसके टॉप मॉडल की कीमत 37.58 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें दिल्ली एक्स शोरुम की हैं।