जल्द आएगा महिंद्रा XUV300 का नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प
महिंद्रा अपनी XUV300 SUV को 130 PS 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश कर सकती है। कंपनी को हाल ही में इसके लिए टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट मिला है। टर्बो पेट्रोल इंजन को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था। इसे मूल रूप से अप्रैल 2020 में लॉन्च करने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग का रास्ता साफ हो पाया है। आइये जानते हैं इसके बारे में।
चार ट्रिम में आएगा नया इंजन मॉडल
उम्मीद की जा रही है कि नए इंजन को एक्सपो में पेश किए गए स्पोर्टज वेरिएंट के साथ लाया जाएगा। इसमें रेगुलर XUV300 की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं, जिसमें रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ आगे और पीछे के दरवाजों पर डेकल्स, रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर और सीटों पर रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग शामिल हैं। वहीं, XUV300 की नई इंजन को चार ट्रिम्स-W4, W6, W8 और W8 (O) में पेश किया जा सकता है।
पहले से ज्यादा दमदार है नया इंजन
नया 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर, T-GDI डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन 130hp की पावर और 230Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। इस इंजन के अलावा XUV300 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.2 लीटर के टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो क्रमशः जो 115hp और 108hp की पावर जनरेट करते हैं। इन इंजनों पर ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स शामिल हैं।
क्या होगी संभावित कीमत?
XUV300 के नए इंजन वेरिएंट की कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है, पर उम्मीद है कि यह मौजूदा मॉडल से प्रीमियम पर आएगा। XUV300 की कीमतें वर्तमान में 7.95 से 13.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हैं।
सितंबर में XUV300 में मिल रहा शानदार डिस्काउंट
त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा XUV300 पर 15,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.। वहीं अतिरिक्त लाभ के रूप में 20,000 का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक के अन्य बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इस तरह XUV300 में कुल 44,000 रुपये के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। हालांकि, महिंद्रा XUV300 के बेस वेरिएंट W4 पर कोई ऑफर नहीं दिया गया है।