Page Loader
सिट्रॉन ला रही अपनी मिनी सबकॉम्पैक्ट SUV C3, टीजर इमेज हुआ जारी
सिट्रॉन C3 का टीजर इमेज हुआ जारी

सिट्रॉन ला रही अपनी मिनी सबकॉम्पैक्ट SUV C3, टीजर इमेज हुआ जारी

Sep 15, 2021
03:30 pm

क्या है खबर?

फ्रेंच ऑटोमेकर सिट्रॉन अपनी नई सबकॉम्पैक्ट SUV CC21 को 16 सितंबर को ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने एक एंट्री-लेवल मेड इन इंडिया कार का टीजर जारी किया है, जिसे एशियाई देशों के लिए लाया जा रहा है। कंपनी ने इसका नाम C3 रखा है जो कि एक मिनी SUV होगी। यह भारतीय बाजारों में ऐसी पहली कार होगी, जो फ्लैक्स-फ्यूल इंजन के साथ आएगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

एक्सटिरीयर

बोनट पर मिल है नया पैटर्न

सिट्रॉन द्वारा जारी किए गए टीजर में फ्रंट डिजाइन की झलक मिलती है, जो लीक हुए प्रोटोटाइप से काफी मिलता-जुलता है। टीजर इमेज को देखने पर C3 में ग्रिल के ऊपर कंपनी का पारंपरिक लोगो दिखाई पड़ता है। C5 एयरक्रॉस SUV की तरह ही C3 के बोनट पर बटरफ्लाई पैटर्न मिलने की संभावना है। इसके अलावा इसके LED DRL भी काफी फ्यूचरिस्टिक दिखाई देते हैं। साथ ही स्प्लिट हेडलैंप्स को स्पोर्ट करते हुए एक स्पेशल फ्रंट फेस मिलता है।

इंटीरियर

C3 के इंटीरियर में मिलेंगे कई फीचर्स

कार के इंटीरियर की बात करें तो फिलहाल इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है, पर इसमें मल्टी-फंक्शन 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटोमैटिक AC मिल सकता है। C3 में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप फीचर, पावर्ड ORVM, रिवर्स कैमरा, रियर AC वेंट और क्रूज कंट्रोल भी है। सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल और स्टेबिलिटी कंट्रोल भी शामिल हो सकते हैं।

इंजन

1.6 लीटर क्षमता वाले इंजन के साथ आ सकती है C3

इस मिनी SUV में 1.6 लीटर की क्षमता वाले 4-सिलिंडर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 118bhp की पावर और 158Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा सिट्रॉन C3 SUV को 1.2 लीटर के टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतारा जा सकता है। C3 SUV ब्रांड के नए कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर बनी पहली कार भी है।

जानकारी

ये हो सकती है सिट्रॉन C3 की कीमत

भारत में यह कार सात लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आ सकती है और यह अगले साल लॉन्च होगी। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, रेनो किगर, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, निसान मेग्नाइट और महिंद्रा XUV300 जैसी गाड़ियों से होगा।