नई फोर्स गुरखा से उठा पर्दा, दिखा दमदार फीचर्स के साथ टफ लुक
नई फोर्स गुरखा ऑफ-रोड SUV को आखिरकार आधिकारिक तौर पर लोगों के सामने पेश कर दिया गया है। अपडेटेड डिजाइन और कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस नई गुरखा अंदर और बाहर दोनों तरफ से एक प्रीमियम एहसास कराती है। आपको बता दें कि 2020 ऑटो एक्सपो में गुरखा BS6 वेरिएंट की पहली झलक दिखी थी और तब से इसकी लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। तो आइये जानते हैं कि इसमें क्या कुछ नजर आया है।
सिग्नेचर रग्ड अपील को रखा गया है बरकरार
2021 गुरखा अपने पहले मॉडल के डिजाइन की तरह ही दिखती है और अपने नाम के अनुरूप SUV में सिग्नेचर रग्ड अपील को बरकरार रखा गया है। यह लंबाई में 4,116mm, चौड़ाई में 1,812mm और ऊंचाई में 2,075mm की है, वहीं इसका व्हीलबेस 2,400mm है। SUV में कुछ बदलाव के साथ एक ग्रिल और एक नये फ्रंट बंपर को जोड़ा गया है, जो इसे पहले से ज्यादा बोल्ड लुक देता है।
ब्लैक-क्लैडेड बंपर्स देते शानदार लुक
2021 गुरखा के दोनों तरफ ब्लैक-क्लैडेड बंपर्स के साथ बड़े फ्लेयर्ड व्हील आर्चेस को जोड़ा गया है, जिसमें 16-इंच स्टील व्हील्स, ब्लैक ORVMs और स्नोर्कल है। इसके अलावा ब्लैक आउट रूफ रेल भी है, जिसमें एक फंक्शनल रैक है। लाइटिंग फीचर की बात करें तो इसके टर्न इंडिकेटर्स को अब फ्रंट फेंडर पर लगाया गया है और इसमें वर्टीकल पोजीशन वाली टेल लाइट्स और LED स्टॉप लैंप है। SUV में पांच कलर ऑप्शन- रेड, ग्रीन, व्हाइट, ऑरेंज और ग्रे है।
ऑल-ब्लैक थीम पर है पूरा इंटीरियर
गुरखा SUV के इंटीरियर में बड़े बदलाव के साथ इसे ऑल-ब्लैक थीम दिया गया है। फीचर्स के तौर पर इसमें 7.0 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीड दर्शाने के लिए डायल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विन्डोज, मैनुअल AC, ABS के साथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर्स को भी जोड़ा गया है। आरामदायक सीटिंग के लिए इसके सेकंड रो पर कैप्टन सीटें और बेंच सीटों के बजाय आर्म-रेस्ट को रखा गया है।
गुरखा का डीजल इंजन है दमदार
नई जनरेशन की गुरखा SUV में 2.6 लीटर डीजल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जो BS6 एमिशन स्टैंडर्ड पर आधारित है। इसके साथ ही यह 90hp की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं, गुरखा में लो-रेंज ट्रांसफर केस और मैनुअल लॉकिंग डिफ्रेंशियल के साथ 4X4 ड्राइवट्रेन की बिक्री जारी रहेगी। उम्मीद है कि कंपनी इसमें ज्यादा पावरफुल 2.2 लीटर डीजल इंजन को बाद में शामिल कर सकती है।
इस कीमत पर आ सकती है नई गुरखा
नई 2021 गुरखा त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए इस साल अक्टूबर में लॉन्च होगी। भारत में गुरखा BS6 की कीमत 10 से 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। अगर इसके BS4 मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 9.99 लाख से 13.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। वहीं, प्रतियोगी के रूप में नई गुरखा का सामना महिंद्रा थार और इसुजु V-क्रॉस से होगा।