Page Loader
पिछले महीने भारत में बिकीं 13,033 इलेक्ट्रिक कारें, यह कंपनी रही सबसे आगे 
देश में पिछले महीने इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 78 फीसदी की वृद्धि हुई है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

पिछले महीने भारत में बिकीं 13,033 इलेक्ट्रिक कारें, यह कंपनी रही सबसे आगे 

Jul 02, 2025
02:04 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट भारतीय बाजार में धीरे-धीरे पैर फैला रहा है। यही कारण है कि पिछले महीने EVs की बिक्री सालाना 78 फीसदी बढ़ गई है। इस दाैरान 13,033 EVs का पंजीकरण हुआ है। टाटा मोटर्स इस सूची में सबसे आगे बनी हुई है, जिसने पिछले महीने 4,664 इलेक्ट्रिक मॉडल बेचे हैं। इसके बावजूद कार निर्माता की बाजार हिस्सेदारी 62.7 से गिरकर 35.8 फीसदी हो गई। कंपनी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करती है।

बढ़त 

MG की हिस्सेदारी में हुआ इजाफा 

MG मोटर्स जून में 3,945 बिक्री के साथ दूसरे पायदान पर रही है। इस दौरान उसने सालाना 167 फीसदी की वृद्धि हासिल की है। अब उसकी बाजार हिस्सेदारी 30.3 फीसदी पहुंच गई है। इस बिक्री में विंडसर EV का सबसे ज्यादा योगदान रहा है, जो बिक्री में सबसे आगे है। तीसरे नंबर पर रही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून में 2,979 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 512 फीसदी अधिक है।

लग्जरी इलेक्ट्रिक कार 

कैसी रही लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री?

दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने 509 बिक्री के साथ सूची में चौथे पायदान पर कब्जा जमाया है, जो एक साल पहले की बिक्री से 63 गाड़ियां अधिक है। इसके साथ ही BYD ने 461 और किआ मोटर्स ने 41 गाड़ियां बेची। दूसरी तरफ लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में BMW ने 212, मर्सिडीज-बेंज ने 91, वोल्वो ने 22 और ऑडी ने 2 ग्राहक बनाए हैं। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कुल 39,274 बिक्री हासिल की है।