
टाटा ने अल्ट्रोज EV प्रोजेक्ट को अस्थायी रूप से रोका, जानिए क्या बताया कारण
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की योजना को अस्थायी रूप से रोक दिया है।
इस हैचबैक का अपडेटेड मॉडल हाल ही में लॉन्च किया गया था, जो पेट्रोल, डीजल के साथ CNG पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। यह डीजल इंजन के साथ आने वाली एकमात्र हैचबैक है।
इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी टाटा अल्ट्रोज EV लाने की योजना पर काम रही थी, जिसे फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।
कारण
कंपनी ने रोक लगाने के पीछे बताया यह कारण
PTI से बातचीत में कार निर्माता के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा है कि कंपनी ने उस मूल्य खंड में भीड़-भाड़ के कारण टाटा अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने की योजना को रोक दिया है, जिसमें इसे स्थापित करने का विचार किया गया था।
टाटा ने पहले अल्ट्रोज EV को प्रोडक्शन फॉर्म में प्रदर्शित किया था और इसे 5-8 लाख रुपये की कीमत वाले ब्रैकेट में रखा जाना तय किया गया था।
विकल्प
कंपनी के पास पहले से हैं 3 विकल्प
इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में बदलती गतिशीलता के कारण टाटा ने इस परियोजना को रोक दिया है।
चंद्रा ने कहा, "हमारे पास 3 उत्पाद- टियागो, पंच और नेक्सन EV हैं, जो 8-15 लाख रुपये सेगमेंट में हैं। ऐसे में अभी उस सेगमेंट में चौथी कार के रूप में अल्ट्रोज EV को रखने का कोई कारण नहीं मिला।"
चंद्रा ने यह भी कहा कि अल्ट्रोज EV परियोजना पहले ही एक निश्चित चरण में पहुंच चुकी है, लेकिन अब इसे रोक दिया है।