
किआ क्लाविस से फॉक्सवैगन गोल्फ GTI तक इस महीने देगी दस्तक, कतार में हैं ये गाड़ियां
क्या है खबर?
नए वित्त वर्ष 2026 का पहला महीना मई ऑटोमोबाइल बाजार के लिहाज से काफी हलचल भरा रहने की उम्मीद है। इस दौरान कई कार निर्माता कंपनियां अपने नए और फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।
इस महीने में एक नई MPV, फेसलिफ्ट प्रीमियम हैचबैक, नई इलेक्ट्रिक कार और नई परफॉर्मेंस हैचबैक भारत में दस्तक देंगी। इनमें से कुछ के लिए अनौपचारिक तौर पर बुकिंग शुरू हो गई है।
आइए जानते हैं मई में कौन-कौनसी गाड़ियां लॉन्च होंगी।
#1
MG विंडसर प्रो
इस महीने सबसे पहले आने वाला मॉडल MG मोटर्स की विंडसर EV प्रो होगी, जिसे 6 मई को लॉन्च किया जा सकता है।
विंडसर के इस नए वेरिएंट की सबसे खास बात इसका बड़ा बैटरी पैक होगा, जो मौजूदा 38kWh की तुलना में बड़ी 50.6kWh क्षमता की होगी। यह 460 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
बेहतर सुरक्षा के लिए ADAS सूट मिलेगा, जो मौजूदा मॉडल में नहीं है। इसकी कीमत मौजूदा 14-16 लाख रुपये से अधिक होगी।
#2
किआ क्लाविस
किआ मोटर्स की क्लाविस 8 मई को दस्तक दे सकती है और इसके लिए कई डीलर्स ने अनौपचारिक तौर पर बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट कार में आगे-पीछे अपडेटेड बंपर, नए लाइटिंग एलिमेंट, नए अलॉय व्हील, LED लाइट बार, 360-डिग्री कैमरा, ADAS सूट और पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है।
इसमें 1.5-लीटर यूनिट में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन मिलने की संभावना है। गाड़ी की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
#3
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 22 मई को लॉन्च होगी। हाल में जारी हुए टीजर से पता चला है कि इसमें अत्याधुनिक लुक वाला फ्रंट फेसिया, नए हेडलैंप, आगे-पीछे नए बंपर, ट्विक्ड ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे।
हैचबैक कार में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर चमकदार फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल दिए जाएंगे।
केबिन में नई अपहोल्स्ट्री के साथ मौजूदा नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल, CNG और डीजल पावरट्रेन जारी रहेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये से अधिक होगी।
#4
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI
इस महीने के अंत तक फॉक्सवैगन अपनी परफॉर्मेंस हैचबैक गोल्फ GTI को लॉन्च करेगी। इसकी बुकिंग 5 मई से शुरू होगी। यह एक वेरिएंट और 4 रंग विकल्पों में आएगी।
गोल्फ GTi में 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 5.9 सेकेंड का समय लेती है।
आयात किए जाने के कारण इस गाड़ी की कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।