नई मिनी कूपर S भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, इंटीरियर में किया बड़ा बदलाव
लग्जरी कार निर्माता BMW ने अपने मिनी ब्रांड के तहत भारतीय बाजार में अपनी नई कूपर S को लॉन्च कर दिया है। नई मिनी कूपर का डिजाइन पुराने मॉडल से मिलता-जुलता ही है, लेकिन केबिन और इंजन में बदलाव किया गया है। हैचबैक की चौथी जनरेशन मॉडल को पिछले साल सितंबर में वैश्विक बाजार में EV और ICE दोनों रूप में पेश किया गया था, जबकि भारत को केवल 3 दरवाजे वाला ICE मॉडल मिला है।
सेंट्रल डिस्प्ले से कंट्रोल होंगे ज्यादातर फंक्शन
नई मिनी कूपर S में कॉस्टमेटिक अपडेट के तौर पर नए गोल हेडलैंप, ऑक्टागोनल ग्रिल और नई टेल लाइट्स दी गई हैं। इंटीरियर में बड़ा बदलाव करते हुए डैशबोर्ड पर केवल एक बड़ा गोल सेंट्रल डिस्प्ले दिया गया है, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों के रूप में काम करता है। ज्यादातर फंक्शन इसी से कंट्रोल किए जाते हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कार में हेड-अप डिस्प्ले, गियर सिलेक्टर और इंजन स्टार्ट/स्टॉप के लिए टॉगल स्विच मिलता है।
इतनी है नई कूपर की कीमत
2024 कूपर S में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जाे 201bhp की पावर और 300Nm टॉर्क पैदा करता है। आउटपुट पुराने मॉडल की तुलना में 26bhp और 20Nm बढ़ गया है। इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह लग्जरी कार 6.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी कीमत 44.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह मर्सिडीज-बेंज GLA, BMW X1 और ऑडी Q3 से मुकाबला करेगी।