BMW भारत में पेश करेगी 5-सीरीज LWB में पैनोरमिक डिस्प्ले, जानिए क्या है इसमें खास
BMW ने हाल ही में भारत में लॉन्च हुई 5-सीरीज लॉन्ग-व्हीलबेस (LWB) में पैनोरमिक डिस्प्ले (थिएटर स्क्रीन) की सुविधा पेश नहीं की है। कंपनी ने संकेत दिया है कि भविष्य में BMW 5-सीरीज LWB को इस फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए वह पहले भारतीय बाजार में इसका मूल्यांकन कर रही है। बता दें, चीन में लॉन्ग-व्हीलबेस 5-सीरीज में यह स्क्रीन मिलती है और यह वैश्विक स्तर पर इस फीचर को पाने वाली दूसरी कार है।
5-सीरीज के भारतीय मॉडल में भी मिलेगी यह स्क्रीन
BMW ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीन-फिलिप पारेन ने कहा, "भारत में 5-सीरीज को असेंबल करना पहले से ही मुश्किल है, इसलिए इस कार में पैनोरमिक डिस्प्ले नहीं है। हम समझते हैं कि स्थानीय असेंबली की राह में एक बाधा कम होगी।" हालांकि, लग्जरी कार निर्माता ने भारत के लिए अपनी इस नई सुविधा को नहीं छोड़ा है। पारेन ने कहा, "यह विकल्प अभी कार में नहीं है, हम देख रहे हैं कि बाद में इसे कैसे पेश कर सकते हैं।"
स्क्रीन में मिलती है यह खासियत
कार निर्माता ने फोल्ड-डाउन 31.3-इंच स्क्रीन को 7-सीरीज में पेश किया था, जिसमें 8K स्क्रीन मिलती है। इसे इलेक्ट्रिकली छत से नीचे की ओर मोडा जा सकता है। इस स्क्रीन को 16:9, 21:9 या 32:9 आस्पेक्ट रेशियो में करके 8000x2000 पिक्सल के हाई रिजॉल्यूशन वीडियो देखे सकते हैं। इसके अलावा अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स या यूट्यूब जैसे ऐप्स पर 4K अल्ट्रा HD वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। इसे हरमन/कार्डन या बोवर्स एंड विल्किंस सराउंड साउंड सिस्टम से जोड़ा जा सकता है।