BMW ने 6-सीरीज GT को भारतीय वेबसाइट से हटाया, जानिए क्या है इसकी खासियत
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता BMW ने 6-सीरीज GT को अपनी भारतीय वेबसाइट से हटा दिया है। इससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी ने इस मॉडल को भारतीय बाजार में बंद कर दिया है।
BMW 6-सीरीज GT पिछली जनरेशन की 5-सीरीज पर आधारित लिफ्टबैक-स्टाइल वाली गाड़ी थी।
इसमें स्टाइलिश डिजाइन और पीछे की ओर अधिक हेडरूम और लेगरूम के साथ बड़ा बूट स्पेस दिया गया था। बता दें, हाल ही में कंपनी नई BMW-5 सीरीज LWB को लॉन्च किया था।
फीचर
इन फीचर्स के साथ आती थी 6-सीरीज GT
BMW 6-सीरीज GT कार आरामदायक सवारी गुणवत्ता के लिए 2-एक्सल सेल्फ-लेवलिंग एयर सस्पेंशन, रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, एक पैनोरमिक ग्लास छत, एम्बिएंट लाइटिंग और 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाओं से लैस है।
इसके साथ गाड़ी में सेंसटेक लेदर अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स और 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आती है।
इसके अलावा इस लग्जरी कार में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम की सुविधा भी मिलती थी।
कीमत
इतनी रही थी 6-सीरीज GT की कीमत
6-सीरीज GT में 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता था, जो 255bhp की पावर और 400Nm टॉर्क पैदा करता है।
इसके अलावा दूसरा 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया गया, जो 188bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। दोनों इंजनों को ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया था।
इसकी शुरुआती कीमत 73.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी। लंबे व्हीलबेस के साथ BMW 5-सीरीज LWB में अतिरिक्त लेगरूम मिलता है, जो 6-सीरीज GT का बेहतर विकल्प है।