
टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर मिल रही बंपर छूट, जानिए कितनी होगी बचत
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लाइनअप पर मई के लिए छूट ऑफर की घोषणा की है। सबसे ज्यादा छूट 2024 मॉडल पर लागू है, जो स्टॉक खत्म करने के लिए दी जा रही है।
टाटा कर्व EV (2024) पर इस महीने खरीदार 1.7 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
दूसरी तरफ इस इलेक्ट्रिक SUV-कूपे के 2025 मॉडल पर केवल लॉयल्टी और एक्सचेंज स्कीम के माध्यम से 80,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।
नेक्सन EV
नेक्सन EV पर होगी इतनी बचत
टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक मॉडल में से एक नेक्सन EV पर भी इस महीने आकर्षक छूट मिल रही है। डीलर बचे हुए 2024 स्टॉक पर 1.4 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।
टाटा नेक्सन EV (2025) पर बिना नकद छूट के केवल एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस के तौर पर 80,000 रुपये का लाभ मिलेगा।
किफायती इलेक्ट्रिक हैचबैक टियागो (2024) 1.3 लाख रुपये और 2025 मॉडल पर 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
पंच EV
पंच EV पर होगी 1 लाख रुपये से ज्यादा बचत
सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता की टाटा पंच EV के 2024 में बने मॉडल पर इस महीने 1.2 लाख रुपये तक की बचत के साथ घर लाने का मौका है।
दूसरी तरफ 2025 मॉडल पर यह छूट कम होकर 50,000 रुपये तक रह जाती है।
यह ऑफर डीलरशिप के अनुसार अलग-अलग होने के साथ स्टॉक पर भी निर्भर करते हैं। छूट देकर कंपनी इस सेगमेंट में हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है, जो पिछले कुछ समय से कम हो रही है।