Page Loader
MG कॉमेट EV के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पर चल रहा काम, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव 
MG कॉमेट EV के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन जल्द लॉन्च हो सकता है (तस्वीर: MG मोटर्स)

MG कॉमेट EV के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पर चल रहा काम, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव 

Feb 04, 2025
06:19 pm

क्या है खबर?

MG मोटर्स अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पर काम कर रही है। यह इस एडिशन को पाने वाला कंपनी का चौथा मॉडल बन जाएगा और पहली MG EV होगी। MG कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन कंपनी के अन्य एडिशन की तरह लाल हाइलाइट्स के साथ एक ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम के साथ आएगी। गाड़ी में कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा नए फीचर्स से लैस होगी। यह टाटा टियागो EV और सिट्रॉन eC3 का किफायती विकल्प है।

बदलाव 

कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में मिलेंगे कई बदलाव 

MG हेक्टर, एस्टर और ग्लॉस्टर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की तरह कॉमेट में ORVM, ग्रिल और पहियों जैसे ब्लैक-आउट डिजाइन एलिमेंट्स के साथ ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर मिलेगा। MG कॉमेट EV पहले से ही स्टाररी ब्लैक एक्सटीरियर शेड में उपलब्ध है हालांकि, ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में बंपर, पहियों और टेलगेट पर लाल हाइलाइट्स के साथ अलग करने की उम्मीद है। केबिन में अन्य ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के समान ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, लाल हाइलाइट्स और सिलाई के साथ ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री मिलने की संभावना है।

रेंज 

मौजूदा मॉडल के समान होगी बैटरी 

कॉमेट EV में 17.3kWh बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन, समान आकार के ड्राइवर डिस्प्ले और मैनुअल AC जैसी सुविधाएं होंगी। सुरक्षा के लिए गाड़ी ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियर पार्किंग सेंसर से लैस है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो वर्तमान में 7-9.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।