
अप्रैल में छा गईं महिंद्रा की SUVs, बिक्री में दूसरे पायदान पर पहुंची
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने कार बिक्री में टाटा मोटर्स और हुंडई को पछाड़ते हुए मारुति सुजुकी के बाद दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान उसने 52,330 SUVs की बिक्री दर्ज की है। यह पिछले साल इसी महीने में बेची गईं 41,008 गाड़ियों की तुलना में सालाना 28 फीसदी अधिक है।
तीसरे पायदान पर रही टाटा की घरेलू बिक्री 45,199 रही है, जबकि 44,374 बिक्री के साथ हुंडई चौथे नंबर पर रही।
कुल बिक्री
ऐसी रही अन्य वाहनों की बिक्री
वाहन निर्माता ने अप्रैल में कुल 84,170 वाहन बेचे हैं, जो सालाना 19 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है। इनमें शामिल लाइट कमर्शियल वाहन (LCV) की बिक्री बढ़कर 22,989 हो गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 22,102 थी।
तिपहिया वाहनों की बिक्री 1 फीसदी की गिरावट के साथ 5,470 रह गई।
दूसरी तरफ ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 40,054 हो गई, जबकि अप्रैल, 2024 में यह 37,039 रही थी।
तुलना
मार्च में कैसे रहे बिक्री आंकड़े?
कंपनी ने मार्च घरेलू बाजार में कुल 83,894 वाहन बेचे हैं, जो मार्च, 2024 के मुकाबले में 23 फीसदी अधिक थे।
SUV सेगमेंट ने इस दौरान 18 फीसदी की बढ़त के साथ घरेलू बाजार में 48,048 की बिक्री दर्ज की थी। इसकी तुलना में अप्रैल माह की बिक्री मासिक आधार पर अधिक रही है।
इसके अलावा उसने वित्त वर्ष 2025 के बिक्री आंकड़ों का खुलासा करते हुए बताया था कि इस दौरान उसने 5.51 लाख गाड़ियों की बिक्री की है।