
BMW करेगी i7 के पंजीकरण शुल्क का भुगतान, पूरे देश में समान हुई कीमत
क्या है खबर?
जर्मन लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारत में अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक सेडान i7 के पंजीकरण शुल्क को माफ कर दिया है।
कंपनी के एक बयान के अनुसार, BMW इंडिया पूरे देश में सभी नए BMW i7 ईड्राइव50 वेरिएंट खरीदारों के पंजीकरण का खर्च वहन करेगी।
इसके अलावा GST और सेस को गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत में शामिल किया है, जिससे इसकी कीमत पूरे देश में एक समान हो गई है। किसी कंपनी ने यह फैसला पहली बार लिया है।
निर्णय
कंपनी ने क्यों लिया यह निर्णय?
BMW i7 के खरीदारों को अब केवल एक्स-शोरूम कीमत का भुगतान करना होगा, जो अब सभी जगह एक समान 2.05 करोड़ रुपये है। ग्राहकों को पंजीकरण शुल्क और GST का भुगतान नहीं करना होगा।
दूसरी तरफ स्रोत पर कर संग्रहण (TCS), अन्य स्थानीय कर उपकर और बीमा का भुगतान खरीदार को करना होगा।
BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, "BMW i7 के लिए एक समान मूल्य की शुरुआत इलेक्ट्रिक वाहन खरीद को बढ़ावा देगी।"
रेंज
i7 ईड्राइव50 देती है इतनी रेंज
i7 ईड्राइव50 को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था, जिसमें 449hp की सिंगल-मोटर के साथ 101.7kWh बैटरी पैक दिया है।
यह एक बार चार्ज करने पर 603 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
इसकी बैटरी को 11kW AC चार्जर से 10 घंटे और 45 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है, जबकि 195kW फास्ट चार्जर से केवल 34 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज होगी। इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला मर्सिडीज EQS सेडान से है।