
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के लुक की दिखी झलक, जानिए कब देगी दस्तक
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपनी अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को 22 मई को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले सामने आए एक टीजर में गाड़ी में किए बदलावों की झलक मिली है।
आगामी नई टाटा अल्ट्रोज आधुनिक डिजाइन के साथ नए फीचर्स और कुछ मैकेनिकल बदलावों के साथ आएगी।
2019 में लॉन्च होने के बाद से इस हैचबैक को नए फीचर्स और पावरट्रेन के साथ कई बार अपडेट किया गया है, लेकिन फेसलिफ्ट मॉडल पहली बार आएगा।
लुक
आधुनिक होगा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का लुक
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के पहले टीजर वीडियो में नई फ्रंट लुक का खुलासा हुआ है, जिसमें डबल-बैरल LED लेंस और LED आईब्रो के साथ नए ट्विन LED हेडलैंप शामिल हैं।
नई टाटा हैरियर और सफारी के समान सिल्वर इन्सर्ट के साथ ग्रिल को फिर से डिजाइन किया है। पीछे की तरफ बूट में मामूली बदलाव के साथ नई कनेक्टेड टेललाइट्स दी गई हैं।
आगे-पीछे स्पोर्टी बंपर दिए हैं, जबकि आगे के बंपर में बड़ा एयर डैम और LED फॉगलैंप हैं।
पहली बार
सेगमेंट में पहली बार मिलेगी यह सुविधा
फेसलिफ्टेड अल्ट्रोज में 16-इंच के अलॉय व्हील के अलावा नए चमकदार फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल जोड़े गए हैं, जो एयरोडायनामिक दक्षता में सुधार के लिए किया जा सकता है।
यह हैचबैक में एक प्रीमियम टच भी जोड़ता है और यह सेगमेंट में पहली बार मिलने वाला फीचर होगा।
टीजर में हैचबैक के केबिन का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन डैशबोर्ड, नई अपहोल्स्ट्री और नई टाटा नेक्सन, कर्व और हैरियर की तरह ही नया इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प
टाटा नई अल्ट्रोज में मौजूदा मॉडल के पावरट्रेन विकल्प बरकरार जारी रखेगी। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल, ट्विन-सिलेंडर तकनीक वाला 1.2-लीटर पेट्रोल-CNG और 1.5-लीटर डीजल शामिल हैं।
यह देश में वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध एकमात्र डीजल हैचबैक है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, 360-डिग्री कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर और ESC की सुविधा होगी।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।