JSW स्थापित करेगी इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी निर्माण प्लांट, जानिए कहां बनेगा
क्या है खबर?
JSW ने इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी निर्माण प्लांट स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
साझेदारी की घोषणा स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) में की गई थी और कंपनी महाराष्ट्र में 3 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
अपने इस्पात उत्पादन का विस्तार करने और अधिक पर्यावरण-अनुकूल निर्माण समाधानों को शामिल करने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों और लिथियम-आयन बैटरी उत्पादन यूनिट्स भी स्थापित करेगी।
प्लांट
उन्नत होगा नया प्लांट
MOU में नए जमाने की EVs के लिए उन्नत निर्माण प्लांट स्थापित करने और उच्च प्रदर्शन वाली EV बैटरी के लिए सुविधाएं विकसित करने की बात कही गई है।
JSW समूह ने हाल ही में चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता SAIC मोटर के स्वामित्व वाली MG मोटर्स के साथ एक संयुक्त उद्यम (JSWMG मोटर्स) बनाकर भारत के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कदम रखा है।
अब समूह की 2027 तक भारतीय बाजार में अपनी EV लॉन्च करने की भी योजना है।
संभावना
ओडिशा में भी प्लांट लगाएगी कंपनी
फरवरी, 2024 में JSW समूह ने 40,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक एकीकृत इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और EV बैटरी प्लांट स्थापित करने के लिए ओडिशा की सरकार के साथ MOU पर हस्ताक्षर किए।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या JSW ने EV प्लांट्स को ओडिशा से बाहर महाराष्ट्र में स्थानांतरित करने का फैसला किया है या यह एक अलग निवेश है।
संभावना नया प्लांट किसी दूसरी कंपनी के साथ साझेदारी के लिए तैयार किया जा रहा है।