Page Loader
किआ कैरेंस क्लाविस EV इसी साल देगी दस्तक, ICE मॉडल से क्या होगा अलग? 
किआ कैरेंस क्लाविस EV की स्टाइलिंग ICE मॉडल से थोड़ी अलग होगी (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ कैरेंस क्लाविस EV इसी साल देगी दस्तक, ICE मॉडल से क्या होगा अलग? 

May 27, 2025
05:06 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स भारत के लिए 2 नई इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है, जिनमें से एक पारिवारिक उपयोग के लिए होगी, जबकि दूसरी बाजार मांग को पूरा करने के लिए डिजाइन की है। 2026 में आने वाली छोटी इलेक्ट्रिक SUV के लाइनअप में शामिल होने से पहले इलेक्ट्रिक RV के दस्तक देने की उम्मीद है। यह EV हाल ही में पेश हुई किआ कैरेंस क्लाविस पर आधारित होगी और इस साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती है।

बदलाव 

क्लाविस EV में क्या होगा अलग?

कैरेंस क्लाविस EV को ICE मॉडल से अलग करने के लिए कुछ नए स्टाइलिंग संकेत और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ उतारा जा सकता है। लेटेस्ट कार के फ्रंट फेसिया में नई ग्रिल के साथ एक नई LED DRL और थोड़े अलग अलॉय व्हील्स हो सकते हैं। इलेक्ट्रिक कार में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच के डिजिटल कंसोल, ड्यूल-पैन सनरूफ, 20 सुविधाओं के साथ लेवल-2 ADAS, वेंटिलेटेड सीटें, कई एयरबैग, टच-आधारित HVAC पैनल जैसी सुविधाएं शामिल हाेंगी।

बैटरी विकल्प 

क्रेटा से लिए जा सकते हैं बैटरी विकल्प 

क्लाविस EV में हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन से बैटरी उधार ली जा सकती हैं, जो 42kWh और 51.4kWh से लैस है। इसमें बड़ा पैक 473 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज और छोटा पैक 390 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसके अलावा क्रेटा EV के समान फ्रंट-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जा सकती है, जो 135-171PS का पावर देती है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है और BYD ईमैक्स 7 से मुकाबला करेगी।