बाइक से निकाल रहा है सफेद धुआं? हो सकते हैं ये प्रमुख कारण
मोटरसाइकिल के एग्जॉस्ट पाइप से सफेद धुआं निकलना इस बात का संकेत है कि उसके इंजन में कोई गड़बड़ है। इसके पीछे सिलेंडर हेड का टूटना, कंबशन चेंबर में तेल का जाना जैसे कई कारण हो सकते हैं। इनकी अनदेखी करना इंजन पर भारी पड़ सकता है। ऑयल नहीं होने से इंजन ओवरहीट होकर सीज हो सकता है। आइए जानते हैं कि किन कारणों से बाइक से सफेद धुआं निकलता है और इसे कैसे ठीक कर सकते हैं।
सिलेंडर रिंग्स में खराबी से हो सकती है समस्या
दोपहिया वाहन के इंजन में सिलेंडर की रिंग्स या वाल्व सील खराब होने के कारण इंजन में ऑयल का रिसाव होने लगता है। यह फ्यूल के साथ जलकर सफेद धुआं निकलता है। इससे ऑयल जल्दी खत्म होकर इंजन में बड़ा नुकसान कर सकता है। इंजन कूलैंट के लीक होकर सिलेंडर में घुस जाने से भी यह जलकर सफेद धुआं पैदा करता है। यह हेड गास्केट में खराबी या कूलिंग सिस्टम में खराबी का संकेत है, जिससे इंजन ओवरहीट हो जाएगा।
फ्यूल इजेक्शन सिस्टम में खराबी
इंजन में अगर पेट्रोल और एयर का अनुपात सही नहीं है, तो भी बाइक सफेद धुआं निकालती है। यह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम में खराबी के कारण होता है। इससे बाइक की प्रदर्शन और माइलेज दोनों प्रभावित होते हैं। अगर आपने इंजन में जरूरत से ज्यादा ऑयल भर दिया है, तो यह इंजन में प्रवेश कर जाएगा और जलकर सफेद धुआं पैदा करेगा। सर्दियों और ठंडे मौसम में बाइक स्टार्ट करते समय सफेद धुआं निकलता है, जो सामान्य बात है।
ऐसे कर सकते हैं बड़े नुकसान से बचाव
बाइक के एग्जॉस्ट से निकलता सफेद धुआं बड़ी समस्या का कारण ना बन जाए। ऐसे में जरूरी है कि इसकी समय पर सर्विस कराएं और ऐसे संकेत दिखने पर तुरंत मैकेनिक के पास ले जाएं। बाइक में हमेशा ब्रांडेड ऑयल और अच्छी गुणवत्ता का ही पेट्रोल डलवाएं और कभी भी जरूरत से ज्यादा ऑयल नहीं डालें। अगर, दोपहिया वाहन में ऑयल तेजी से कम हाे रहा है तो सर्विस सेंटर पर ले जाकर जरूर चेक कराएं।