चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर क्या कटेगा चालान? जानिए क्या कहते हैं नियम
आपकी सुरक्षा के लिए सरकार ने वाहन चलाने के लिए कुछ ट्रैफिक नियम निर्धारित किए हैं। हालांकि, कई लोगों को सभी नियमों के बारे में जानकारी नहीं होती। इस कारण उनमें इनको लेकर भ्रम बना रहता है। कुछ लोग में चप्पल या हाफ शर्ट पहनकर बाइक चलाने के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन मानते हैं और उन्हें ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े जाने का डर सताता रहता है। आइए जानते हैं चप्पल पहनकर मोटरसाइकिल चलाने पर क्या ट्रैफिक चालान कट सकता है।
क्या कहते हैं नियम?
अगर, आपको भी चप्पल पहनकर बाइक चलाते समय चालान कटने का डर सता रहा है तो बता दें कि ट्रैफिक पुलिस आपका चालान नहीं काट सकती। क्योंकि, मोटर वाहन अधिनियम में कहीं भी दोपहिया वाहन चलाते समय चप्पल पहनने पर चालान काटने का प्रावधान नहीं है। इसके अलावा ना ही इसमें हाफ शर्ट या लुंगी-बनियान में मोटरसाइकिल चलाने पर पांबदी है। अगर, कोई पुलिसकर्मी इन कारणों से आपका चालान काटता है तो आप उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत कर सकते हैं।
चप्पल नहीं पहनने के पीछे यह है कारण
नियमों के अनुसार, तो चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन यह आपकी सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है। चप्पल पहनकर मोटरसाइकिल चलाने से दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। इससे गियर शिफ्टिंग और ब्रेक लगाने में दिक्कत होती है और चप्पल स्लिप होने से हादसा हो सकता है। इसके अलावा जूतों की जगह चप्पल पहनने से पैरों में ज्यादा चोट लगने की संभावना रहती है। इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस आपको टोक सकती है।