फोन पर बात करते समय आवाज में आ रही है परेशानी, इन तरीकों से होगी दूर
फोन पर बात करते समय कई बार साफ आवाज नहीं आने की परेशानी देखने को मिलती है। स्मार्टफोन हो या फीचर फोन सभी में यह दिक्कत आती है। कॉलिंग के वक्त बैकग्राउंड में किच-किच की आवाज आना, आवाज का अटकना या बहुत कम आना जैसी कई परेशानी आ सकती हैं। आप भी इस परेशानी से तंग आ चुके हैं और इसे ठीक करना चाहते हैं। हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहें, जिनकी मदद से यह समस्या खत्म हो जाएगी।
नेटवर्क में समस्या के कारण हो सकती है परेशानी
कॉल करते समय अगर सामने वाले व्यक्ति की आवाज सही से नहीं आ रही है तो इसके पीछे नेटवर्क में दिक्कत हो सकती है। इसके लिए आपको फोन की नेटवर्क सेटिंग को रिसेट करने की जरूरत होती है। अगर, आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो सेटिंग में जाकर मैन्युअल तरीके से ऑपरेटर चुनने सकते हैं। साथ ही आप कॉल सेटिंग में नेटवर्क टाइप को भी बदल सकते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए फोन को रिस्टार्ट कर सकते हैं।
रिसीवर में गंदगी जमा होने से भी हो सकती है समस्या
कई बार बात करते समय बहुत कम आवाज आती है। ऐसे में हो सकता है कि फोन का वॉल्यूम बहुत कम हो, जिसे कॉल के वक्त फोन को स्पीकर पर डालकर चेक कर सकते हैं। साथ ही वॉल्यूम बटन की मदद से इसे बढ़ा सकते हैं। कई बार फोन के रिसीवर में गंदगी भर जाने से भी आवाज ठीक से नहीं आती है। आप सॉफ्ट ब्रश या रूई से रिसीवर और स्पीकर को साफ कर समस्या दूर कर सकते हैं।