कॉल करते समय बंद हो जाता है फोन का इंटरनेट, तुरंत बदल दें यह सेटिंग
क्या है खबर?
फोन पर कॉल करते समय अक्सर आपने देखा होगा कि इंटरनेट बंद हो जाता है। अगर, फोन के इंटरनेट से हॉटस्पॉट के जरिए कोई दूसरा डिवाइस जुड़ा हुआ है तो उसमें भी इंटरनेट काम करना बंद कर देता है।
ऐसे में आपको जरूरी ऑनलाइन काम निपटाने के लिए कॉल को डिस्कनेक्ट करना पड़ता है। इससे आपकी दूसरे व्यक्ति से चल रही बातचीत भी अधूरी रह जाती है।
आइए जानते हैं सेटिंग में बदलाव करके इस समस्या से कैसे छुटकारा पाएं।
बदलाव
सेटिंग में करना होगा यह बदलाव
कॉलिंग के वक्त इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं और सिम एंड नेटवर्क सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद इंटरनेट के लिए उपयोग होने वाली सिम पर क्लिक करें। इसके नीचें स्क्रॉल करें और 'एक्सेस पाॅइंट नेम' ऑप्शन पर क्लिक करें और इंटरनेट के ऑप्शन पर जाएं।
यहां थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको 'बेयरर' के ऑप्शन पर क्लिक इसमें 'LTE' का विकल्प चुनकर ओके कर देना है।
फायदा
अब आसानी से कर पाएंगे ऑनलाइन भुगतान
फोन की सेटिंग में यह बदलाव करने के बाद आप कॉलिंग के दौरान भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके बाद आप काॅल करते समय ना केवल व्हाट्सऐप चेक कर सकते हैं, बल्कि गूगल पर कुछ भी सर्च कर पाएंगे। इतना ही नहीं बिना कॉल काटे फोनपे, पेटीएम और गूगल पे पर आसानी से डिजिटल भुगतान कर सकते हैं।
आपके कॉल करने से हॉटस्पॉट से जुड़े दूसरे डिवाइस का इंटरनेट भी बंद नहीं होगा।