चलाते समय एक तरफ खिंच रही है कार? जानिए क्या हैं कारण
कई बार आपने देखा होगा कि आपकी कार एक तरफ खिंचने लगती है और स्टीयरिंग को संभालने में आपको परेशानी होती है। ऐसे स्थिति में आप अगर स्टीयरिंग व्हील से हाथ हटा दें, तो गाड़ी फुटपॉथ या डिवाडर पर भी चढ़ सकती है। इस समस्या के लिए कुछ कारण जिम्मेदार होते हैं, जिन्हें पहचान कर आपके लिए गाड़ी को ठीक करवाना आसान हो जाता है। आइये जानते हैं कि किन कारणों से आपकी कार एक तरफ खिंचने लगती है।
व्हील एलाइनमेंट कराना है जरूरी
कार एक तरफ खिंचने का सबसे सामान्य कारण खराब व्हील एलाइनमेंट है। इस कारण बिना घुमाए स्टीयरिंग व्हील सामान्य स्थिति में नहीं आ पाती। अगर, कार के टायर्स में असमान घिसाव नजर आता है, तो साफ है कि व्हील एलानमेंट को ठीक कराने का समय आ गया है। टायरों में हवा का सही दबाव नहीं होना भी कार को एक तरफ खींचता है। इसलिए, जरूरी है कि टायर्स में एयरप्रेशर चेक करवा कर उनके लिए निर्धारित अनुसार भरवा लें।
खरीदने से पहले चेक कर लें टायर्स
कई बार नए टायर्स लगवाने के बाद भी कार के एक तरफ खिंचने की समस्या आ सकती है। इसके लिए टायर्स में कॉनसिटी की समस्या जिम्मेदार होती है। साथ ही अलग-अलग पैटर्न वाले टायर भी इसके लिए जिम्मेदार होते हैं। इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम, सस्पेंशन और स्टीयरिंग व्हील और रिम में खराबी से भी यह परेशानी पैदा हो सकती है। टायर्स का खराब रोटेशन इनमें असामान्य घिसाव पैदा करता है, जो कार को एक तरफ खींचता है।