Page Loader
ब्रिक्सटन की बाइक्स के लिए शुरू हुई बुकिंग, अगले महीने देंगी दस्तक 
ब्रिक्सटन की बाइक्स अगले महीने लॉन्च होंगी (तस्वीर: ब्रिक्सटन)

ब्रिक्सटन की बाइक्स के लिए शुरू हुई बुकिंग, अगले महीने देंगी दस्तक 

Oct 23, 2024
01:30 pm

क्या है खबर?

ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल्स ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में प्रवेश की घोषणा करने के बाद अपनी बाइक्स के लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग खोल दी है। कंपनी नवंबर में यहां 4 मॉडल लॉन्च करेगी, जिसमें क्रॉसफायर 500X, क्रॉसफायर 500XC, क्रॉमवेल 1200 और क्रॉमवेल 1200X शामिल हैं। ऑस्ट्रियाई दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने इन आकर्षक और दमदार बाइक्स को ग्राहक 2,999 रुपये की टोकन राशि पर बुक करा सकते हैं।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा बाइक्स का पावरट्रेन 

ब्रिक्सटन के दोपहिया वाहन रेट्रो लुक, स्टाइलिश डिजाइन, किफायती दाम के कारण अन्य विकल्पों से अलग होगी। क्रॉसफायर मॉडल 500cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन से लैस होंगे, जो 8,500rpm पर 46bhp की पावर और 4,350rpm पर 43Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरी ओर, क्रॉमवेल मॉडल में 1,200cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन शामिल है, जो 6,500rpm पर 82bhp की पावर और 3,100rpm पर 108Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इनकी कीमत 1-1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।

योजना 

इन शहरों में बिकेंगी कंपनी की बाइक्स 

ऑस्ट्रियाई कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी बाइक्स की बिक्री के लिए KAW वेलोस मोटर्स के साथ साझेदारी की है। ब्रिक्सटन ने पहले कहा था कि वह अपनी बाइक्स की पुणे, मुंबई, ठाणे, नासिक, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोचीन, कोयंबटूर, अहमदाबाद, सूरत, वापी और पंजिम सहित 13 शहरों में बिक्री करेगी। इसके अलावा अपनी बाइक्स के निर्माण के लिए पहले चरण में 40,000 से अधिक की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक प्लांट स्थापित करेगी।