कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग? डीलर के इन झांसों में मत फंसना
कार खरीदना आज हर किसी का सपना होता है। इससे पहले आपको सोच-विचार करने की जरूरत होती है। जल्दबाजी में गाड़ी खरीदना कई बार महंगा साबित हो सकता है इसलिए अच्छी डील पाने के लिए सही डीलरशिप का चयन करना भी जरूरी है। कई डीलर कार बिक्री के लिए झांसा देकर झूठे दावों में आपको फंसाने का प्रयास करते हैं। आइये जानते हैं नई कार खरीदते समय डीलरशिप आपसे क्या-क्या झूठ बोल सकते हैं।
सेल्समैन बोल सकते हैं ये झूठ
कई कार सेल्समैन अगर आपसे यह रंग स्टॉक में नहीं है, केवल एक ही मॉडल बचा है, यह कीमत आज के लिए बहुत अच्छी है जैसी बातें करें, तो समझ जाएं कि वह झूठ बोल रहा है। बेहतर होगा कि जल्दबाजी करने के बजाय दूसरे डीलरशिप पर विचार करें। कई बार जिस मॉडल के सस्ते होने का प्रचार किया जाता है, लेकिन शोरूम पर वह स्टॉक में नहीं मिलता। ऐसे में समझ जाएं कि आपको झांसा दिया गया था।
डीलर से बीमा खरीदना जरूरी नहीं
कुछ डीलर जानबूझकर आपको कार की ऑन-रोड की बजाय एक्स-शोरूम कीमत बताते हैं, तो कई कम EMI पर कार देने का झांसा दे सकते हैं, जबकि हकीकत में वे लोन अवधि बढ़ाकर आपको चूना लगा देते हैं। अगर डीलर क्रेडिट आवेदन पर आपकी आय या प्रारंभिक किश्त गलत लिखता है, तो ऐसी जगह से बचें। इसके अलावा कार बीमा कवर खरीदना अनिवार्य है। डीलर ज्यादा प्रीमियम के साथ बीमा पॉलिसी देते हैं, जबकि आप ऑनलाइन किफायती विकल्प चुन सकते हैं।