कार में रखना ना भूलें ये चीजें, सफर में नहीं आएगी कोई परेशानी
कार से पर्यटक स्थलाें का भ्रमण करना आनंददायक होता है। सफर दौरान कुछ ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं, जिनसे निपटने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होती है। उनके कार में नहीं रहने से आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है और बाद में पछताना पड़ सकता है कि सफर पर निकलने से पहले इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया। आइये जानते हैं कि वो कौनसी चीजें हैं, जिन्हें कार में रखना कभी नहीं भूलना चाहिए।
बंद ना हो मोबाइल, तो जरूर रखें चार्जिंग केबल
आपका मोबाइल फोन डिस्चार्ज होकर कभी भी बंद हो सकता है इसलिए गाड़ी में चार्जिंग केबल रखना बेहद जरूरी है। कार में नैपकिन या टिशू पेपर रखना आपको खाने-पीने के दौरान हाथ-मुंह को साफ करने के साथ सीट्स को साफ करने में मदद करेगा। साथ ही जंपर केबल रखना बैटरी की खराबी के कारण बंद हुई गाड़ी को स्टार्ट करने में सहायक होती है। इसके अलावा ब्रीथ मिंट रखकर केबिन में दुर्गंध की समस्या से निजात पाई जा सकती है।
अंधेरे में टॉर्च से विकट परिस्थिति में मिलेगी मदद
कई बार रात के समय भी कार चलानी पड़ सकती है इसलिए टॉर्च रखना जरूरी है, जो किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने में मददगार होती है। इसके अलावा रास्ते में टायर पंक्चर की समस्या कभी भी आ सकती है। ऐसे में स्पेयर टायर, सॉकेट रिंच और जैक रखना चाहिए। दुर्घटना की स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा किट और सर्दी में गर्म जैकेट के अलावा गर्मी में पानी की बोतल और खाने-पीने की चीजें रखना सही रहता है।