इन आम गलतियों के कारण होती हैं कार दुर्घटना, तुरंत कर लें सुधार
देश में कारों की बढ़ती संख्या के साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है, जिसमें हर साल हजारों लोगों की जान चली जाती है। कार दुर्घटनाओं के लिए मानवीय गलती के साथ गाड़ी में खराबी, मौसम की स्थिति और खराब सड़क जैसे कारक जिम्मेदार होते हैं। ड्राइविंग के दौरान हाेने वाली कुछ गलतियों को दूर कर आप हादसे की संभावना को कम कर सकते हैं। आइये जानते हैं कार हादसे के लिए जिम्मेदार आम गलतियां क्या हैं।
जल्दबाजी पड़ जाती है भारी
जल्दबाजी: ज्यादातर दुर्घटनाओं में अक्सर चालक की जल्दबाजी सामने आती है, जिसके कारण वे ब्रेक दबाने के चक्कर में एक्सीलेटर दबा देते हैं। ऐसा अचानक से वाहन के सामने कुछ आने या स्पीड ब्रेक आने के दौरान होता है। इससे गाड़ी रुकने की बजाय रफ्तार बढ़ जाती है और गंभीर हादसा होने की प्रबल संभावना होती है। ओवर स्पीड: हर सड़क के लिए गति सीमा निर्धारित होती है, इसका पालना नहीं करना दुर्घटना का कारण बन जाता है।
फोन पर बात करते हुए कार चलाना हो सकता है जानलेवा
फोन पर बात करना: अक्सर लोग फोन पर कारते हुए कार ड्राइव करते हैं, जिससे आपका पूरा फोकस ड्राइविंग पर नहीं रहता और अचानक से आने वाली विकट स्थिति में आप गाड़ी से नियंत्रण खो देते हैं। ब्लाइंड स्पॉट्स को नजरअंदाज करना: गाड़ी चलाते समय सड़क के ब्लाइंड स्पॉट्स पर निगाह नहीं रखने से आपकी गाड़ी आस-पास चल रहे वाहनों से टकरा सकती है। गलत लेन में चलना: गलत लेन में गाड़ी चलाने या अचानक बदलने से दुर्घटनाएं होती हैं।
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी
टर्निंग सिग्नल्स का इस्तेमाल ना करना: गाड़ी को मोड़ते समय टर्न इंडीकेटर्स का इस्तेमाल नहीं करना दूसरे वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए खतरा पैदा करता है और दूसरे वाहन से दूरी बनाकर नहीं चलना भी खतरनाक होता है। थकावट में ड्राइविंग: थकान की स्थिति में गाड़ी चलाना भी एक बड़ी गलती है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी: ट्रैफिक लाइट्स, स्टॉप साइन और अन्य संकेतों की अनदेखी कर ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करना दुर्घटना के लिए सबसे बड़ी गलती है।