क्रेडिट कार्ड या 'बाय नाउ पे लेटर' कार्ड, क्या है बेहतर?
जिस तरह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ रहा है, ठीक उसी प्रकार वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों को BNPL (Buy Now, Pay Later) एक विकल्प के रूप में मिल रहा है। क्रेडिट कार्ड और BNPL कार्ड दोनों ही ग्राहकों को एक तरीके का लोन उपलब्ध कराते हैं और निश्चित अवधि में चुकाने को कहते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इन दोनों कार्ड में से आपके लिए क्या बेहतर है। आइए जानते हैं।
पहले क्रेडिट कार्ड के बारे में जानें
क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया गया फाइनेंशियल इंस्टूमेंट है, जिसकी प्री-सेट क्रेडिट लिमिट होती है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपको कैशलेस ट्रांजैक्शन करने में मदद करता है। इसके जरिए लिए गए उधार पर आपको लगभग 45 दिनों तक कोई ब्याज नहीं लगता। इसके अलावा आप देय रकम को 12 महीने तक की EMI में बदल सकते हैं। ज्यादातर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक भी प्रदान करते हैं।
क्या है BNPL कार्ड?
BNPL कार्ड भी क्रेडिट कार्ड की तरह होता है, लेकिन इसमें पैसा चुकाने के लिए कम समय मिलता है। इसमें भी खरीददारी के लिए तुरंत लोन मिल जाता है। लोन अमाउंट को चुनाने के लिए 15 दिनों तक का समय मिलता है। जिसे आप एकमुश्त या किस्तों के रूप में चुका सकते हैं। 3,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की छोटी खरीदारी के लिए BNPL कार्ड को बेहतर माना जाता है।
रिवार्ड के मामले में ये है फर्क
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसके बदले में रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं। जिनका इस्तेमाल आप ऑनलाइन शॉपिंग या किसी भी चीज को खरीदने में कर सकते हैं। वहीं अगर आप BNPL कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और पूरी पेमेंट भरने पर आपको को एक फीसदी या इससे ज्यादा का कैशबैक मिल सकता है। यह कैशबैक अलग-अलग कंपनियों द्वारा अलग-अलग दिया जाता है। जिन पर कुछ शर्तें भी लागू होती हैं।
लिमिट के मामले में क्रेडिट कार्ड बेहतर
जैसा कि बताया है कि क्रेडिट कार्ड की तुलना में BNPL कार्ड की लिमिट कम हो सकती है। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट 20,000 रुपये से शुरू होती है। वहीं BNPL कार्ड की शुरूआत 2,000 रुपये से होती है, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाता है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आपके पास पहले से एक क्रेडिट कार्ड है तो यह विकल्प सबसे अच्छा है। अगर क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप BNPL कार्ड को चुन सकते हैं। ज्यादा EMI पर खरीददारी करते समय क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर BNPL की तुलना में सस्ता हो सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग के लिए BNPL या क्रेडिट कार्ड दोनों ही बेहतर होते हैं क्योंकि ये 0 फीसदी EMI पर लोन प्रदान करते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, भारत में मार्च, 2021 तक लगभग 6.2 करोड़ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे यह माना जा सकता है कि देश में सबसे अधिक उपयोग होने वाले पेमेंट टूल में से क्रेडिट कार्ड एक है।