कार को जंग से बचाना चाहते हैं तो जरूर अपनाएं ये टिप्स
कार खरीदने के बाद हर किसी की यही इच्छा होती है कि उनकी कार हमेशा सुरक्षित रहे। ऐसे में लोग चाहते हैं कि उनकी कार सालों चलें और उनमे जंग की समस्या भी ना हो। जंग लगने जैसी परेशानी आम बात है क्योकिं बहुत से लोग इस बात पर गौर नहीं करते जिसकी वजह से कार जंग की चपेट में आ जाती है। कार को जंग से बचाने के लिए यहां हम आपके लिए कुछ आसन टिप्स लेकर आए हैं।
बारिश के मौसम में कार की सफाई का रखे ध्यान
कार को जंग लगने से बचाना चाहते हैं तो उसकी उचित मेंटनेस करने के साथ साफ-सफाई का भी ध्यान रखें। खासकर मानसून के मौसम में आपको कार की साफ-सफाई का अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए। इस मौसम में ड्राइविंग के दौरान कार में कीचड़ लगने की संभावना कहीं अधिक बड़ जाती है। इसलिए हफ्ते में 2 बार कार की धुलाई जरूर करें। ऐसा करने से कार में जमा कीचड़ पानी के तेज प्रेशर से बह जाता है।
कार वैक्स का उपयोग करें
हर किसी को अपनी कार पर तीन से चार महीने के अंदर एक बार वैक्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे कार का पेंट सुरक्षित रहता है और जंग लगने की संभावना कम हो जाती है। वैक्स का इस्तेमाल न सिर्फ इसे जंग से बचाता है बल्कि आपकी कार फिर से नई जैसी चमचमाने लगती है। इसलिए अगर आप अपनी कार को जंग से बचाना चाहते हैं तो कार वैक्स का उपयोग जरूर करें।
सर्दियों में ओस के पानी से बचाएं
सर्दियों के दिनों में धुप की कमी और कई दिन तक कोहरा रहने के कारण कार में जंग लगने की संभावना अधिक रहती है। इसलिए इस मौसम में कार की अतिरिक्त साफ-सफाई जरूरी होती है। सर्दियों में पड़ने वाली ओस भी आपकी कार को गिला कर देती है। जिससे जंग लगने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। इस लिए इस मौसम में कार को कवर कर के रखें। समय-समय पर धोते रहें और अच्छी तरह से पोछ कर सुखाएं।
धोने के बाद कार को सूखने दें
कुछ लोग कार को अच्छी तरह से साफ करते हैं और धुलकर तुरंत कवर पहनाकर गैराज में पार्क कर देते हैं। ऐसा करना गलत होता है। कार को धुलने के बाद उसे थोड़ी देर सूखने दें या एक सूखे कपड़े से साफ कर दें। उसके बाद ही कवर पहनाकर गैराज में पार्क करें। इससे वह गीली नहीं रहेगी और उस पर पानी जम नहीं पाएगा। ऐसे आसानी से कार का ध्यान रख उसे जंग से दूर रखा जा सकता है।
कार में बैठकर कुछ खाने से बचें
कई लोगों की आदत होती है कार के अंदर ही चिप्स, फास्टफूड, जूस, स्नेक्स या अन्य कई खाद्य-पदार्थ खाने की। यहां जरूरी है इन सब चीजों को खाने या पीने के बाद आप डस्टबिन में डाल दें। चलती कार में यह सम्भव नहीं होता और इस कचरे को हम कार में ही पड़े रहने देते हैं। बाद में यही कचरा कार में गंदगी और जिद्दी दाग छोड़ देता है और कार में जंग लगने का कारण बनता है।
कार को करें कवर
धूप, बारिश, धूल मिट्टी और सर्दी से बचाने के लिए हमेशा अपनी कार को कवर करके रखें ऐसा करने से आपकी कार बेहतर और इसमें जंग भी नहीं लगेगा है। याद रहे कार के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी वाले कवर का इस्तेमाल करें। अगर आप समुद्र के आस पास रहते हैं तो उस जगह काफी मात्रा में नमक होता है जो जंग को बढ़ा सकते हैं ऐसे में कार को रोज साफ रखने से इसे दूर किया जा सकता है।