Page Loader
कार केयर टिप्स: दिवाली पर कैसे करें गाड़ी की सफाई? 
कार के बाहरी हिस्से को चमकदार बनाने के लिए इसकी घर पर ही धुलाई कर सकते हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार केयर टिप्स: दिवाली पर कैसे करें गाड़ी की सफाई? 

Nov 01, 2023
09:34 am

क्या है खबर?

दिवाली का त्योहार आने वाला है और इस दौरान गली-मोहल्ले से लेकर घराें में साफ-सफाई होती है। ऐसे में आपकी कार को भी सफाई की जरूरत होती है, ताकि वह चमकदार नजर आए। सफाई का दौर होने के कारण इस दौरान गाड़ी पर गंदगी भी ज्यादा जमा होती है। ऐसे में इस दौरान कार को साफ रखने के लिए खास तरीके इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। आइये जानते हैं रोशनी के त्योहार से पहले गाड़ी को कैसे साफ-सुथरा रखें।

एक्सटीरियर 

ऐसे करें गाड़ी के बाहरी हिस्से की सफाई

कार को चमकदार और साफ-सुथरा बनाने इसे हर बार किसी प्रोफेशनल के पास ले जाना जरूरी नहीं है। आप कुछ आसान तरीकों से घर पर भी कार धुलाई कर सकते हैं। साफ पानी में अच्छी क्वालिटी का साबुन, बेकिंग सोडा या शेंपू का इस्तेमाल कर स्पंज या मुलायम कपड़े की सहायता से गाड़ी के बाहरी हिस्से की धुलाई करें। विंडशील्ड वाइपर पर जमा गंदगी को रबिंग अल्कोहल से और धुंधली पड़ चुकीं हेडलाइट्स को टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं।

इंटीरियर 

केबिन को चमकाने के लिए ये करें काम 

गाड़ी के केबिन की सफाई के लिए फर्श पर जमा गंदगी को वैक्यूम क्लिनर से और सतह को गीले कपड़े से रगड़ कर साफ कर सकते हैं। साथ ही अपहोल्स्ट्री की सफाई के लिए डीप क्लीनर या एक्सट्रैक्टर का उपयोग करें। लेदर या विनाइल पर लगे दागों को टूथपेस्ट से और प्लास्टिक सतहों पर पानी और रबिंग अल्कोहल से हटा सकते हैं। दुर्गंध को दूर करने के लिए कप होल्डर या ऐशट्रे में थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कना सही रहता है।