TVS अपाचे RTR 310 बनाम होंडा CB300R: तुलना से समझिये कौन-सी बाइक है बेहतर
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई होंडा CB300R बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक को BS6 फेज-II मानकों वाले इंजन के साथ उतारा गया है। कंपनी ने इस बाइक के लुक को अपडेट किया है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला TVS अपाचे RTR 310 से होगा। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
कैसा है दोनों बाइक्स का डिजाइन?
होंडा CB300R बाइक एक स्पोर्ट्स कैफे रेसर बाइक है। इस बाइक को आधुनिक टच के साथ रेट्रो स्टाइल में मिलाकर बनाया गया है। इसमें सर्कुलर हेडलैंप में LED लाइट्स और इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं। इसके किनारों पर स्लीक LED DRL भी उपलब्ध हैं। TVS अपाचे RTR 310 नेकेड-स्पोर्ट्स बाइक को स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ मस्कुलर लुक दिया गया है। इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
RTR 310 में है पावरफुल इंजन
नई होंडा CB300R के पावरट्रेन के लिए इसमें BS6 फेज-II मानकों और PGM-FI तकनीक के साथ 286cc का DOHC 4-वाल्व वाला लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। RTR 310 में 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया, जो 33.5hp की पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा जायेगा।
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
नई होंडा CB300R में राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसके फ्रंट व्हील में 296mm हब-लेस फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS के साथ रियर व्हील में 220mm का डिस्क ब्रेक दिया है। TVS RTR 310 में स्पोर्ट्स, रेन और अर्बन जैसे तीन राइडिंग मोड, एडजस्टेबल ब्रेक्स और क्लच को शामिल कर सकती है। राइडर की सुरक्षा के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
कौन-सी बाइक है बेहतर?
भारतीय बाजार में होंडा ने अपनी इस बाइक को 2.40 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी इस बाइक पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है, वहीं TVS अपाचे RTR 310 को 2.42 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। भले ही होंडा CB300R एक दमदार बाइक है, लेकिन अधिक फीचर्स और स्पोर्टी लुक के कारण हमारा वोट TVS अपाचे RTR 310 को जाता है।