
पहले बैच में 7,000 लोगों को मिलेगी महिंद्रा स्कॉर्पियो-N, 26 सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
पिछले महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो-N को भारतीय बाजार में उतारा था। ग्राहकों को इस दमदार SUV का लंबे समय से इंतजार था।
कंपनी 26 सितंबर से इस कार की डिलीवरी शुरू करने वाली है। महिंद्रा पहले ही साफ कर चुकी है कि वह इस साल सिर्फ 25,000 यूनिट्स ही डिलीवरी कर पाएगी।
कंपनी पहले बैच में 7,000 और दूसरे या तीसरे बैच में बाकी 18,000 यूनिट्स की डिलीवरी करेगी।
डिलीवरी
10 दिन में 7,000 यूनिट्स डिलीवर करेगी कंपनी
कंपनी पहले बैच की डिलीवरी 10 दिनों तक करेगी और इस दौरान स्कॉर्पियो-N की 7,000 यूनिट्स ग्राहकों तक पहुचाई जाएंगी।
बता दें कि जुलाई में इसकी बुकिंग शुरू हुई थी और महज 30 मिनट में इसकी एक लाख यूनिट्स बुक हो गई थी।
वहीं, वर्तमान में इसकी 1.5 लाख यूनिट्स से भी ज्यादा की यूनिट्स बुक हो चुकी हैं। इस वजह से इस गाड़ी पर 24 से 30 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
लुक
कैसा है स्कॉर्पियो-N का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं।
कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं। वहीं, लाइटिंग के लिए कार में ट्विन-LED हेडलैंप और फॉग लैंप्स दिए गए हैं।
यह D-सेगमेंट की SUV है और क्लासिक मॉडल से थोड़ी बड़ी भी है।
इंजन
डीजल और पेट्रोल इंजन के विकल्प में आती है गाड़ी
महिंद्रा ने इसे पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में लॉन्च किया है।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 200hp की पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया है जो 130hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं और इसे ऑल-व्हील (4X4) ड्राइव सिस्टम द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है कार
फीचर्स की बात करें तो अंदर की तरफ महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वर्टिकल AC वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ सात सीटों वाला केबिन दिया गया है।
इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 3D सोनी साउंड सिस्टम और मनोरंजन के लिए 8.0-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल उपलब्ध है, जो अमेजन एलेक्सा को भी सपोर्ट करेगा।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
जानकारी
क्या है इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के बेस Z2 पेट्रोल MT वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू है और यह Z8L डीजल AT ट्रिम के लिए 19.49 लाख रुपये तक जाती है।
स्कॉर्पियो क्लासिक
न्यूजबाइट्स प्लस
महिंद्रा स्कॉर्पियो देश में पहली बार साल 2002 में लॉन्च हुई थी। तभी से कंपनी के लिए भारत में यह सबसे सफल कार साबित हुई है।
इसी महीने स्कॉर्पियो क्लासिक को भी बाजार में उतारा है। इसे दो नये वेरिएंट S और S11 में लाया गया है।
पहली नजर में इसकी ओर ध्यान खींचने के लिये महिंद्रा ने इसमें नई स्कॉर्पियो-N वाली फ्रंट ग्रिल के साथ कंपनी का नया लोगो दिया है, जिससे इसे बिल्कुल नया लुक मिलता है।