
BYD अट्टो-3 बनाम MG ZS EV: कौनसी इलेक्ट्रिक कार होगी आपके लिये बेहतर?
क्या है खबर?
चीनी कंपनी BYD ने भारत में अपनी दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार अट्टो-3 से पर्दा उठा दिया है, इसे साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जाना है।
यह ब्रांड द्वारा अपनी पहली कार e6 में आजमाई हुई और भरोसेमंद तकनीक पर आधारित है।
यह भारतीय बाजार के प्रीमियम मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट की मौजूदा चैंपियन MG ZS EV को कड़ी चुनौती देने का दावा करती है।
यहां जानते हैं दोनों कारों में कौनसी ज्यादा दमदार साबित होती है।
जानकारी
MG ZS EV को मिली थी बहुत सराहना
MG मोटर ने साल 2019 में ZS EV के साथ भारत में लंबी दूरी तय करने वाले EV सेगमेंट में कदम रखा था। यह सेगमेंट में पेश हुईं शुरुआती कारों में से एक थी।
इस कार को फीचर्स की लंबी सूची और सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से अधिक की ड्राइविंग रेंज देने के कारण देश में बहुत प्रशंसा मिली थी।
हालांकि, अब मिड-साइज EV सेगमेंट में BYD अट्टो-3 के आने से प्रतिस्पर्धा एक नए स्तर पर जाएगी।
डिजाइन
BYD अट्टो-3 का डिजाइन है अधिक आकर्षक
BYD अट्टो-3 को ब्रांड के "e-प्लेटफॉर्म 3.0" पर बनाया गया है।
इसमें मस्कुलर हुड, फ्रंट से बंद ग्रिल, DRLs के साथ स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, कनेक्टेड LED टेललाइट्स और 18 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिये गए हैं।
MG ZS EV कंपनी की MG एस्टर SUV के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें तराशा हुआ बोनट, फ्रंट ग्रिल में इंटीग्रेटेड एक चार्जिंग पोर्ट, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, रैप-अराउंड LED टेललैंप और 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
रेंज
अट्टो-3 सिंगल चार्ज में करती है अधिक रेंज का दावा
BYD अट्टो-3 में पावर देने के लिये एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 60.48kWh के बैटरी पैक से जुड़ी है। सेटअप 201hp की पावर और 310Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह EV 512 किलोमीटर तक की रेंज का दावा करती है।
MG ZS EV की इलेक्ट्रिक मोटर को 50.3kWh के बैटरी पैक के साथ है। यह पावरट्रेन 173hp की पावर और 280Nm का टार्क बना सकता है। इस SUV में 461 किलोमीटर तक की रेंज प्रस्तावित है।
इंटीरियर
दोनों EVs में मिलती है ADAS तकनीक
अट्टो-3 में पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ बड़ा केबिन, मल्टी-कलर्ड एंबियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 12.8 इंच की रोटेशन वाली इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 360 डिग्री-व्यू कैमरा जैसे कई अन्य फीचर्स दिये गए हैं।
ZS EV में वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट पैनल, ABS और EBD के साथ पांच सीटों वाला केबिन है।
इन दोनों SUVs में पैसेंजर की सुरक्षा के लिये कई एयरबैग और ADAS की तकनीक भी मिलती है।
निष्कर्ष
MG ZS और BYD अट्टो 3 में कौन सी कार होगी अच्छा विकल्प?
भारत में MG ZS EV की कीमत 22.58 लाख और 26.6 लाख रुपये के बीच है। जबकि BYD अट्टो-3 की कीमत लगभग 25 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।
हमारा वोट अट्टो-3 के पक्ष में जाता है, क्योंंकि जहां ZS EV एक प्रीमियम SUV फील देती है, वहीं अट्टो-3 एक फ्यूचरिस्टिक लुक्स, तकनीक से भरपूर केबिन, पावरफुल ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और लंबी ड्राइविंग रेंज उपलब्ध कराती है।
पोल
आपको कौनसी इलेक्ट्रिक कार पसंद आई?
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकारी के अनुसार, शुरुआत के दो साल BYD चेन्नई स्थित अपने प्लांट में अट्टो-3 SUV को असेम्बल करेगी। अगर देश में इस कार की मांग अच्छी रही तो कंपनी भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी खोल सकती है।