महज 20 मिनट में बिकी MG एस्टर की सारी यूनिट्स, अब 2022 के लिए बुकिंग शुरू
MG एस्टर देश की लोकप्रिय SUVs में से एक बन चुकी है। 21 अक्टूबर को जब इसकी बुकिंग शुरू हुई थी तब केवल कुछ मिनटों में ही इस साल की सारे यूनिट्स की बिक्री हो गई थी। अब कंपनी ने साल 2022 के लिए इसकी बुकिंग शुरू की है। इच्छुक ग्राहक इसे MG के डीलरशिप से या इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक करके बुक कर सकते हैं। पूरी जानकारी नीचे देखें।
20 मिनट में बिक गई थी 5,000 यूनिट्स
पहली बार जब MG एस्टर की आधिकारिक तौर पर बुकिंग शूरू हुई तो महज 20 मिनट के भीतर ही इसकी 5,000 यूनिट्स बिक गई थी। कंपनी ने इस साल दिसंबर तक की बिक्री के लिए इतनी ही यूनिट्स बनाई थी। इस तरह पहली बुकिंग के साथ ही इस साल मिलने वाली सारी एस्टर SUV बिक गई थी। इसकी बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन मनी के साथ शुरू हुई थी और पहले बैच की डिलीवरी नवंबर में होनी है।
लोगों की प्रतिक्रिया से खुश हैं: राजीव चाबा
MG एस्टर SUV को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद MG मोटर इंडिया के अध्यक्ष और MD राजीव चाबा ने कहा कि ऑटोमेकर ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया से काफी खुश है। उन्होंने आगे कहा, "इंडस्ट्री जिस वैश्विक चिप संकट से गुजर रही है, उसे देखते हुए हम इस साल केवल सीमित संख्या में कारों की आपूर्ति कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि अगले साल पहली तिमाही से आपूर्ति बेहतर हो जाएगी।"
दो इंजन विकल्पों के साथ आई है एस्टर
भारत में MG एस्टर को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 108hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, कार में 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प भी है, जो 138hp की पावर और 220Nm टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें कि ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इस फीचर की वजह से बढ़ी है डिमांड
एस्टर का मुख्य आकर्षक फीचर इसका लेवल 2 ADAS तकनीक है, जो मिडसाइज SUV सेगमेंट के लिए पहली बार मिलेगा। ADAS एक एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम है, जिसमें एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, टकराव से पहले की चेतावनी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन छोड़ने पर चेतावनी, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एस्टर का इंफोटेनमेंट सिस्टम इन-कार कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ भी है जो जियो ई-सिम द्वारा संचालित होगा।
इस कीमत पर एस्टर होगी आपकी
MG एस्टर मिड साइज SUV सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए 9.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 16.78 लाख रुपये तक जाती है। इसे कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे किफायती कार में से एक के रूप में रखा गया और इसे भारत में हेक्टर SUV से नीचे रखा जाएगा। भारत में नई MG एस्टर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ा मुकाबला देगी।