
MG मोटर्स ने जारी किया नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर, MG 4 नाम से होगी लॉन्च
क्या है खबर?
देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में ऑटो कंपनियां भी अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।
खबर है कि MG मोटर्स भारत में अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी ने अब एक नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया है, जिसमें पूरी तरह से कवर से ढकी एक इलेक्ट्रिक कार दिखाई दे रही है।
कंपनी की यह कार MG 4 नाम से लॉन्च होगी।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने जारी किया है यह टीजर
A brand new 100% electric vehicle from MG has its UK premiere set in Q4 this year. The vehicle measures 4.300 mm in length and is developed with the UK consumer in mind. Take a sneak peek at this beauty and stay tuned..⚡ https://t.co/ImMlaNDVMf#MGElectricforAll pic.twitter.com/j3sHYN6oS1
— MG Motor UK (@MGmotor) February 23, 2022
जानकारी
कार के बारे में मिली है ये जानकारी
टीजर में MG 4 कार ऑरेंज पेंट थीम में दिखी है। इसमें नए फ्रंट और रियर फेंडर, ब्लैक आउट ORVM और अलॉय व्हील साफ देखे जा सकते हैं। कंपनी के अनुसार इस कार की लंबाई करीब 43,00mm है।
ग्राहकों को इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप, नए आकार के LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलेंगे।
विश्वभर में इस कार को इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है और भारत में यह अगले साल आएगी।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी कार
पॉवरट्रेन की बात करें तो MG 4 में 61.1 KWH की बैटरी का प्रयोग किया जाएगा, जो 115HP की पावर और 260NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार चार्ज करने पर यह कार 400 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें एयरबैग, कई राइडिंग मोड्स, 5-सीटर केबिन, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
नई कार
जल्द आएगी MG ZS EV फेसलिफ्ट
वर्तमान में MG मोटर इंडिया अपनी MG ZS EV फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लुक के बारे में बात करें तो इसमें ब्लैंक आउट फ्रंट ग्रिल के लिए नया डिजाइन दिया गया है।
वहीं, इसमें नए 17 इंच के नए अलॉय व्हील्स के अलावा आगे और पीछे के बंपर को बदल दिया गया है, जिससे MG इलेक्ट्रिक कार का फ्रंट बंपर हाल ही में पेश किए गए साइबरस्टर रोडस्टर कॉन्सेप्ट के समान दिखता है।
नई क्रॉसओवर कार
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
MG मोटर इंडिया आधिकारिक तौर पर इस साल के अंत तक एक इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इसे मार्च 2023 के आसपास लॉन्च किया जाएगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच होगी।
बता दें कि यह ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार वैश्विक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसे भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर से कस्टमाइज किया गया है।