MG मोटर ने धनतेरस के दिन डिलीवर 500 से अधिक एस्टर कारें
MG मोटर इंडिया ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने धनतेरस के शुभ अवसर पर अपनी नई और मिड-साइज SUV की 500 से अधिक यूनिट्स की डिलीवरी की है। वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद कंपनी ने 500 MG एस्टर SUVs का पहला बैच ग्राहकों तक पहुंचाया है। आइये जानते हैं इस कार में ऐसा क्या खास है जिस वजह से इसे खूब पसंद किया जा रहा है।
महज 20 मिनट में बिकी थी MG एस्टर की सारी यूनिट्स
MG एस्टर देश की लोकप्रिय SUVs में से एक बन चुकी है। 21 अक्टूबर को जब इसकी बुकिंग शुरू हुई थी तब केवल कुछ मिनटों में ही इस साल की सारी यूनिट्स की बुकिंग हो गई थी। कंपनी ने अब अगले साल 2022 के लिए इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे MG डीलरशिप से या इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक करके बुक कर सकते हैं।
कल से शुरू हुई है पहले बैच की डिलीवरी
जब पिछली बार कंपनी ने MG एस्टर की आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू हुई थी तो महज 20 मिनट के भीतर ही इसकी 5,000 यूनिट्स बिक गई थी। इसकी बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन मनी के साथ शुरू हुई थी और पहले बैच की डिलीवरी नवंबर से शुरू हो गयी है। MG एस्टर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद MG मोटर इंडिया के अध्यक्ष और MD राजीव चाबा ने कहा कि ऑटोमेकर ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया से काफी खुश है।
इन फीचर्स की वजह से पसंद की जा रही है यह कार
एस्टर का मुख्य आकर्षक फीचर इसका लेवल 2 ADAS तकनीक है, जो मिडसाइज SUV सेगमेंट के लिए पहली बार मिलेगा। ADAS एक एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम है, जिसमें एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, टकराव से पहले की चेतावनी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन छोड़ने पर चेतावनी, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एस्टर का इंफोटेनमेंट सिस्टम इन-कार कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ भी है जो जियो ई-सिम द्वारा संचालित होगा।
क्या है इस कार की कीमत?
MG एस्टर मिड साइज SUV सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए 9.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 16.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।