
MG एस्टर की बढ़ी डिमांड, अब ऑफलाइन भी होगी बुकिंग
क्या है खबर?
MG मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई एस्टर SUV की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई है।
अब इसे कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन या फिर डीलरशिप से ऑफलाइन बुक किया जा सकता है।
आपको बता दें कि MG एस्टर सेगमेंट की पहली ऐसी गाड़ी है जिसे ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी और AI-पावर्ड पर्सनल असिस्टेंट के साथ भी लाया गया है और इसके पहले बैच की डिलीवरी नवंबर से शुरू होगी।
पूरी जानकारी नीचे देखें।
जानकारी
कैसे करें बुकिंग?
MG एस्टर की ऑनलाइन बुकिंग के लिए कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक करके आप आपने पसंद के वेरिएंट और कलर को चुन सकते हैं।
MG एस्टर को कुल नौ वेरिएंट्स और पांच कलर ऑप्शन में लाया गया है।
वहीं, ऑफलाइन बुकिंग के लिए MG के नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा। बुकिंग के लिए पहले के समान ही 25,000 रुपये की टोकन मनी ली जा रही है।
लुक एंड फीचर्स
MG एस्टर में दिए गए हैं ये फीचर्स
MG एस्टर के लुक की बात करें तो इसे हेड-टर्निंग लुक दिया है, जिसमें 3D इफेक्ट के साथ एक हेक्सागोनल सेलेस्टियल ग्रिल, मल्टिफंक्शनल कैमरा और 17-इंच ड्यूल कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इसके केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, रियर AC वेंट और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील हैं।
वहीं, कनेक्टिविटी के लिए कार में ऐपल कारप्ले, एंड्रायड ऑटो और i-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है।
इंजन
एस्टर में मिलेंगे दो इंजन विकल्प
भारत में MG एस्टर को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है।
पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 108hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, कार में 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प भी है, जो 138hp की पावर और 220Nm टॉर्क जनरेट करता है।
आपको बता दें कि ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
न्यू लॉन्चिंग
हाल ही में लॉन्च हुआ है सैवी वेरिएंट
MG ने हाल ही में इसके सैवी वेरिएंट को भारत में पेश किया है।
इसका मुख्य आकर्षक फीचर इसका लेवल 2 ADAS तकनीक है, जो मिडसाइज SUV सेगमेंट के लिए पहली बार मिलेगा।
ADAS एक एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम है, जिसमें एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, टक्कर से पहले की चेतावनी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन छोड़ने पर चेतावनी, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
जानकारी
ये है कीमत
एस्टर मिड साइज SUV सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए 9.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है। वहीं, इसका सैवी वेरिएंट 15.78 लाख रुपये पर लॉन्च हुआ है। भारत में नई MG एस्टर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी।