MG ZS EV भारत में हुई महंगी, जानें क्या हैं नई कीमतें
MG मोटर ने भारत में ZS EV की कीमतों में 61,800 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। इस इलेक्ट्रिक SUV के टॉप वेरिएंट को अब वैकल्पिक 'आइकॉनिक आइवरी' डुअल-टोन इंटीरियर थीम के साथ उपलब्ध कराया जाता है, इसकी कीमत में भी 10,000 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। बढ़ती इनपुट लागत की भरपाई और सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति में कमी के चलते सभी कंपनियां इस तरह के कदम उठाने में लगी हुई हैं।
MG ZS EV में है क्रोम-ग्रिल और 17 इंच के अलॉय व्हील
MG ZS EV के लुक के बारे में बात करें तो इसमें क्रोम-एलिमेंट के साथ ब्लैक आउट बंद हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल डिजाइन दिया गया है। इसे एक क्रॉसओवर स्टाइल SUV लुक दिया गया है। इस EV में रूफ रेल्स, ऑटो फोल्डिंग ORVM, ब्लैक बी-पिलर्स, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और नए 17 इंच के नए अलॉय व्हील्स के अलावा पिछले हिस्से पर रैप-अराउंड LED टेललैंप और शार्क-फिन एंटेना उपलब्ध कराया गया हैं।
कार में मिलती है पैनोरमिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री
ZS EV का फेसलिफ्ट इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जिसमें नए ADAS फीचर्स, रडार सेट-अप और 360-डिग्री कैमरा शामिल किये गए हैं। ADAS सिस्टम के लिए ZS EV को एस्टर के समान कैमरा और रडार सेट-अप दिया गया है। वहीं, कार के इंटीरियर को एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार फंक्शन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से लैस किया गया है।
MG ZS EV दे सकती है 419 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज
MG ZS EV एक 44.5kWh के बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है, जो 141hp की पावर और 353Nm का पीक टॉर्क बनाता है। साथ ही बैटरी 419 किलोमीटर की रेंज भी देती है और इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह 142.7PS की अधिकतम पावर देती है। MG की ZS EV महज 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ सकती है।
क्या हैं MG ZS EV की नई कीमतें?
भारत में MG ZS EV के बेस एक्साइट वेरिएंट की नई एक्स शोरूम कीमत अब 22.58 लाख अब रुपये से शुरू होती है। वहीं, इसके डुअल टोन आइकॉनिक आइवरी इंटीरियर थीम वाले टॉप वेरिएंट में यह कीमत 26.6 लाख रुपये तक जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मॉरिस गैरेज या MG मोटर दुनिया के दिग्गज वाहन निर्माताओं में शुमार है, जिसकी स्थापना 1930 में ऑक्सफोर्ड, इंग्लैंड में हुई थी। यह ब्रांड 1960 के दशक की शुरुआत से अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स कारों के लिए जाना जाता है। ब्रिटिश मार्के ने 2019 में MG हेक्टर के साथ भारत के मास-मार्केट में प्रवेश किया था और इसी साल कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV को भी पेश किया था। यह टाटा नेक्सन EV को टक्कर देती है।