
क्या टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर दे पाएगी जीप मेरिडियन SUV? पढ़िए इनमें तुलना
क्या है खबर?
जीप ने अपनी नई 7-सीटर मेरिडियन SUV को लॉन्च कर दिया है। मेरिडियन (Jeep Meridian) भारत में कंपनी की पहली SUV है जो तीन पंक्ति वाली सीटिंग के साथ आई है।
माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) से होगा।
अगर आप भी इन दोनों में से किसी एक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए इन दोनों बेहतरीन गाड़ियों के बीच तुलना लेकर आए हैं।
डिजाइन
दोनों गाड़ियों को मिला है आकर्षक लुक
डिजाइन की बात करें तो दोनों ही गाड़ियों को मस्कुलर लुक में लाया गया है।
मेरिडियन में LED हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ एक चंकी बंपर, LED फॉग लैंप्स के साथ सिग्नेचर 7-स्लेटेड ग्रिल है।
वहीं, टोयोटा फॉर्च्यूनर में नया ब्लैक आउट टच मिला है, जिसमें फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बंपर, रियर-व्यू मिरर, LED हेडलाइट्स और रियर में LED टेललैंप के बीच इंटरकनेक्टिंग स्ट्रिप पर ब्लैक-आउट फिनिश देखा जा सकता है।
इंजन
पॉवरफुल इंजन के साथ आती है फॉर्च्यूनर
फॉर्च्यूनर में 2.4 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया है, जो 3,400 rpm पर 150PS की पावर और 1,600 se 2,000rpm पर 400Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दूसरी तरफ, भारत में जीप मेरिडियन 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। जो 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
ट्रांसमिशन के लिए दोनों ही गाड़ियों के इंजन को छह स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
जानकारी
यात्रियों के लिए कितनी सुरक्षित हैं ये गाड़ियां?
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दोनों ही गाड़ियों में EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कई एयरबैग्स, चाइल्ड लॉक,पार्किंग कैमरा और सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
फीचर्स
ज्यादा प्रीमियम है फॉर्च्यूनर का केबिन
टोयोटा फॉर्च्यूनर के केबिन में प्रीमियम ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ 7-सीटर केबिन, ब्लूटूथ, एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंट्रूमेंटल कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं, जीप मेरीडियन में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, दूसरी पंक्ति की सीटों के लिए वन-टच टम्बल और फोल्ड फंक्शन, एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाओं के साथ आधुनिक 7-सीटों वाला केबिन मिलता है।
जानकारी
क्या है इनकी कीमत?
भारतीय बाजार में जीप मेरिडियन को 29.9 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4X4 ड्राइव वेरिएंट की कीमत 42.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये दोनों गाड़ियां महिंद्रा अल्टुरस G4 और MG ग्लॉस्टर से मुकाबला करती हैं।