बढ़ रही है MG ZS EV की मांग, दो सालों में बिकी 4,000 यूनिट्स
क्या है खबर?
MG मोटर की ZS EV ने भारत में दो साल पूरे कर लिए हैं और अब तक कंपनी इसकी 4,000 से अधिक यूनिट्स बेचने में सफल रही है।
इसके साथ ही कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता बन गई है।
MG की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को औसतन हर महीने इस कार के लिए 700 यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त हुई है। वहीं, पिछले साल इस कार की कुल 2,798 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
नई कार
जल्द आ रही है ZS EV फेसलिफ्ट
MG मोटर इंडिया जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ZS फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है। इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है।
डिजाइन की बात करें तो इसमें अपडेटेड एक्सटीरियर में एक नया हेक्सागोनल क्लोज-ऑफ फ्रंट ग्रिल हो सकता है, जिसमें स्लीक LED हेडलैम्प्स के साथ एक रिडिजाइन किया गया फ्रंट बंपर दिया जा सकता है।
पिछले हिस्से पर शार्क फिन एंटीना, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और रैप-अराउंड टेललाइट्स को भी शामिल किया गया है।
फीचर्स
कार में मिलता है 44.5kWh का बैटरी पैक
MG ZS EV एक 44.5kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है, जो 141hp की पावर और 353Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
साथ ही बैटरी 419 किमी की रेंज भी देती है और इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह 142.7PS की अधिकतम पावर देती है।
इतना ही नहीं, MG की ZS EV महज 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ सकती है।
फीचर्स
कार के केबिन में दिए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स
MG ZS EV में लेदर सीट के साथ 5-सीटर केबिन, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर, पावर विंडो और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के सपोर्ट के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलता है।
साथ ही यात्री सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट, एक रियर व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD को जोड़ा गया है।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
MG ZS EV के एक्साइट वेरिएंट की कीमत 20.99 लाख रुपये हैं, जबकि एक्सक्लूसिव मॉडल की कीमत 24.58 लाख रुपये रखी गई है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम प्राइस पर आधारित है। प्रतिद्वंदी के रूप में यह टाटा नेक्सन EV और हुंडई कोना को टक्कर देती है।