मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर की जबरदस्त मांग, मिल रहा लंबा वेटिंग पीरियड
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर निस्संदेह इस साल की ऐसी कारों में से एक हैं, जिन्होंने लॉन्च के साथ ही देश में सुर्खियां बटोरीं। इन कारों को मारुति और टोयोटा ने एक साझेदारी के तहत बनाया है। जिसके चलते ये दोनों SUVs प्लेटफॉर्म, डिजाइन एलिमेंट्स, फीचर्स, कंपोनेंट्स और पावरट्रेन जैसे सभी पहलुओं में लगभग समान हैं। देश में इनकी बुकिंग लगातार हो रही है, इसलिए इन पर लंबा वेटिंग पीरियड मिल रहा है।
मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की बुकिंग 60,000 से अधिक
इंडो-जापानी ऑटोमेकर ने खुलासा किया कि बाजार में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि ये दोनों कारें स्ट्रॉन्ग और माइल्ड हाइब्रिड विकल्प में आती हैं और बाजार में इनके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल की मांग अधिक मिल रही है। मारुति के अनुसार ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल की बुकिंग का आंकड़ा 60,000 यूनिट्स से अधिक हो गया है। इससे कार पर वेटिंग पीरियड कई महीनों तक बढ़ गया है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर है छह महीने का वेटिंग पीरियड
अधिक मांग के चलते नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड SUV पर लगभग छह महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। इसका मतलब है कि अगर आप इसे अभी बुक करते हैं, तो डिलीवरी 2023 की शुरुआत तक हो सकेगी। कंपनी ने आधिकारिक रुप से पहले ही पुष्टि कर दी है कि रेंज-टॉपिंग वेरिएंट जेटा+ और अल्फा+ वेरिएंट की मांग अधिक है। हालांकि, एंट्री-लेवल माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट को भी अच्छी संख्या में बुकिंग मिल रही हैं।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर है सात से आठ महीने का वेटिंग पीरियड
नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर SUV के चुनिंदा ट्रिम्स पर सात से आठ महीने तक का वेटिंग पीरियड देखा जा रहा है। ग्रैंड विटारा की तरह ही टोयोटा हाईराइडर के भी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की बाजार में मजबूत मांग है। बता दें कि कंपनी ने अपनी हाईराइडर SUV को कुल चार माइल्ड हाइब्रिड (E, S, G और V) और तीन स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट (S, G, और V) में उतारा है।
क्या है इन दोनों SUVs की कीमत?
ग्रैंड विटारा माइल्ड हाइब्रिड की कीमत सिग्मा मैनुअल 2WD के लिए 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है और अल्फा मैनुअल AWD वेरिएंट के लिए 16.89 लाख रुपये तक जाती है। इसके लाइनअप के दो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट- जेटा+ और अल्फा+ की कीमत क्रमशः 17.99 लाख रुपये और 19.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। दूसरी ओर टोयोटा हाईराइडर की कीमत 10.48 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये तक है और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में यह 18.99 लाख रुपये तक है।